Agra News: खबरें आगरा की...

_________________________________________
शिवाजी प्रतिमा से शुरू हुई गरुड़ झेप यात्रा
आगरा, 17 अगस्त। जिले से राजगढ़ तक 1253 किलोमीटर लंबी गरुड़ झेप यात्रा की शुरुआत शनिवार को लाल किले के सामने शिवाजी प्रतिमा स्थल से हुई। यात्रा में 1000 धावक, 100 साइकिल सवार सम्मिलित हुए।  यात्रा का शुभारंभ प्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर  माल्यार्पण कर किया।
शिवाजी की प्रतिमा के समक्ष मराठी कलाकारों ने प्राचीन युद्ध कला का प्रदर्शन किया। लाल किले से लेकर सेवला जाट मलूकसराय तक यात्रा का समर्थ गुरु रामदास एवं छत्रपति शिवराय प्रतिष्ठान संस्था द्वारा जगह-जगह भव्य रूप से किया गया।
कोठी मीना बाजार स्थित कोठी पर आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र से आए 100 सदस्य दल ने कार्यक्रम में सहभागिता की।
_________________________________________
जिला अस्पताल में नर्स और आया से मारपीट
आगरा, 17 अगस्त। एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। शुक्रवार की रात्रि जिला अस्पताल में नर्स और आया के साथ मारपीट का मामला भी सामने आया। महिला सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीज के तीन तीमारदारों ने उनके साथ मारपीट कर दी।
मारपीट के विरोध में शनिवार सुबह ओपीडी ठप करा दी गई और जिला अस्पताल परिसर में बैठकर नर्सों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही है।
प्रमुख अधीक्षक आरके अरोरा के अनुसार महिला सर्जिकल वार्ड में शाहगंज की एक मरीज पिंकी भर्ती है। रात को आया राजवती और नर्स पूजा कुशवाह ड्यूटी पर थीं। रात साढ़े दस बजे मरीज के तीन तीमारदार पुरुष अंदर जाने लगे, इस पर आया और नर्स ने उन्हें रोक दिया। इसी बात को लेकर उन्होंने दोनों के साथ मारपीट कर डाली। सुबह शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
_________________________________________
नेशनल मॉडल और सेमरा विद्यालय बने विजेता
आगरा, 17 अगस्त। श्री महात्मा दूधाधारी इंटर कॉलेज के तत्वावधान में शुक्रवार को शास्त्रीपुरम स्थित तिरुपति अकादमी के स्विमिंग पूल में तैराकी की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आगरा के आठ विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया। प्रतियोगिता में 14 वर्ष 17 वर्ष 19 वर्ष बालक में कुल अंकों के आधार पर नेशनल मॉडल स्कूल विजेता बना और एमडी जैन इंटर कॉलेज उपविजेता बना।
पुरस्कार वितरण कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार भारती, जनपद सचिव डॉ रीनेश मित्तल, मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार, राजेश गुप्ता ,रवि प्रकाश मनमोहन चाहर ,विजेंद्र सिंह सौरभ सिंह ने किया।
बालिका वर्ग में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज सेमरा की टीम विजेता बनी। संयोजक प्रधानाचार्य गोपाल दास शर्मा एवं सिल्की तोमर ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
_________________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments