हस्तशिल्प निर्यातक सामाजिक अनुपालन का भी ध्यान रखें || संगोष्ठी में दी गई नियमों और दायित्वों की जानकारी

आगरा, 17 अगस्त। हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसियेशन द्वारा शनिवार को फतेहाबाद रोड पर स्थित होटल समोवर में आयोजित संगोष्ठी में उद्यमियों को सामाजिक अनुपालन की जानकारी दी गई।
मुख्य वक्ता फरीदाबाद स्थित रूपाली एण्ड एसोसिएट्स के एम पी रॉय ने बताया कि वर्तमान समय में यह प्रत्येक निर्यातक के लिये आवश्यक हो गया है कि उनकी आफिस /कार्यशाला में सोशल कम्पलाइन्स की सभी प्रमुख बातें पूरी हों, जेसे कि कार्यालय परिसर में बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था हो, अग्नि से बचाव के संयत्र उपलब्ध हों, प्राथमिक उपचार की उचित व्यवस्था हो, काम करने वालों को उनके कार्य के अनुरूप न्यनतम मजदूरी दी जा रही हो. सभी कर्मचारीयों का सुरक्षा बीमा करवाया गया हो। 
उन्होंने सभी हस्तशिल्प निर्यातक बंधुओं से निवेदन किया कि ये सोशल कम्पलांइस को सिर्फ आर्डर लेने के उद्देश्य से न लें वरन उनके उद्योगों एवं कर्मचारीयों को इससे होने वाले वास्तविक फायदों के बारे में विचार करते हुये इसे करवायें।
प्रमुख वक्ता आरपी रॉय ने फैक्ट्रियों के संचालन में मालिकों और श्रमिकों के अधिकारों पर विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने सोशल ऑडिट के प्रकार, उसके महत्व, सिद्धांत, लाइसेंस और प्रमाणपत्र की आवश्यकता आदि के बारे में उद्यमियों को समझाया और कहा कि फैक्ट्री संचालकों को श्रमिकों के अधिकारों, सुविधाओं के बारे में भी बताया। 
संस्था के सोशल कम्पलाइंस सेल के संयोजक सिद्वार्थ गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। इससे पूर्व एसोसियेशन के सचिव डा एसके त्यागी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और गोष्ठी का संचालन किया। कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, एके गुप्ता भी मंचासीन रहे।
संगोष्ठी में गोविन्द सिंहल, विपनेश त्यागी, अनुराग मित्तल, एस सी अग्रवाल, अजय जैन, अनुज मित्तल, रोहित गोयल, कुलदीप सिरोही, नरेन्द्र वर्मा, रीतेश गुप्ता, ज्ञानेश व रवि वर्मा सहित प्रमुख हस्तशिल्प निर्यातक उपस्थित रहे। व्यवस्थाएं विकास कुलश्रेष्ठ ने संभाली।
_________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments