आगरा में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

आगरा, 17 अगस्त। प्रदेश विजिलेंस की टीम ने शनिवार को यहां माध्यमिक शिक्षा विभाग के मंडलीय संयुक्त निदेशक को तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एक अध्यापक की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।
सतर्कता अधिष्ठान के पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने मीडिया को बताया कि सेक्टर-तीन, आवास विकास कॉलोनी निवासी और डीसी वैदिक इंटर कालेज, शाहगंज में सहायक अध्यापक अजयपाल सिंह ने विजिलेंस में शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया कि फर्जी नियुक्ति से संबंधित शिकायत में शिकायतकर्ता के पक्ष में रिपोर्ट लगाने की एवज में दस लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत पर विजिलेंस टीम ने संयुक्त शिक्षा निदेशक की निगरानी और कॉल रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में तथ्य सही मिले।
शनिवार की शाम करीब सात बजे रिश्वत की पहली किस्त तीन लाख रुपये लेकर अध्यापक को पंचकुइयां स्थित संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) कार्यालय में भेजा गया। यहां अध्यापक से वार्ता के बाद संयुक्त शिक्षा निदेशक रामप्रताप शर्मा कार्यालय के बाहर आकर अपनी कार में बैठ गए। इसी वक्त रिश्वत की रकम उनकी कार में रखी गई। विजिलेंस टीम ने उन्हें कार से ही रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
उनके चालक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने विजिलेंस टीम को रोकने का प्रयास किया मगर परिचय देने पर दोनों कर्मचारी इस केस से संबंधित फाइल लेकर भाग निकले।
एसपी विजिलेंस ने बताया कि संयुक्त शिक्षा निदेशक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। उन्हें मेरठ विजिलेंस कोर्ट में पेश किया जाएगा।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments