रेलवे में नौकरी के नाम पर 13 लाख रुपये ठगने वाला हरिद्वार से गिरफ्तार

आगरा, 09 अगस्त। थाना जगदीशपुरा पुलिस ने रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर करीब तेरह लाख रुपये ठगने वाले को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है।
थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, आवास विकास कालोनी में किराए पर रहने वाले राजकुमार मीना नामक व्यक्ति ने रेलवे में नौकरी लगवाने का लालच देकर नजदीक के एक परिवार से 13 लाख रुपये ठग लिए थे। राजकुमार का बेटा पीड़ित परिवार के लड़के के साथ हाईस्कूल में पढ़ता था। इसी कारण राजकुमार का उनके घर में आना जाना शुरू हो गया था। 
                                    
राजकुमार ने पीड़ित परिवार को उनके बेटे की रेलवे में नौकरी लगवाने का लालच दिया। यही लालच राजकुमार ने उनके समधी को भी दिया। बेटे और दामाद की नौकरी के लालच में राजकुमार के खाते में 13 लाख रुपये से ज्यादा जमा करा दिए गए। राजकुमार ने दोनों के सभी दस्तावेज लिए। कई महीने तक नौकरी नहीं लगी तो परिवार ने रुपये वापस मांगे। इस पर राजकुमार ने धमकी देनी शुरू की। फोन बंद कर लिया और कुछ दिन बाद घर पर ताला लगाकर परिवार सहित गायब हो गया। इस बारे में थाना जगदीशपुरा में 16 अक्टूबर, 2023 को मुकदमा दर्ज किया गया। 
हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि राजकुमार परिवार सहित हरिद्वार में रह रहा है। इस पर पुलिस ने राजकुमार को गीता कुटीर आश्रम के पास शांति मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।
___________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments