रवि माथुर, शरद चौहान, राकेश जैन और अनुराग चतुर्वेदी समेत छह पार्षदों की दो कमेटियां बनाई गईं, मेयर को एक सप्ताह में देनी होगी रिपोर्ट

आगरा, 23 अगस्त। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने दो प्रमुख समितियों का गठन करते हुए तीन-तीन पार्षदों को नामित किया है। 
महापौर द्वारा नगर आयुक्त को भेजे पत्र में जानकारी दी गई है कि नगर निगम सदन की बैठक की चर्चा के दौरान पार्षदों की दो कमेटियों के गठन किया गया है। 
सम्पत्ति विभाग की दुकान के किराये में वृद्धि, दुकानों के ट्रांसफर आदि के लिए बनाई गई समिति में रवि बिहारी माथुर, प्रकाशचन्द केशवानी और राकेश जैन को रखा गया है। पशुओं के बधियाकरण की जाँच आदि के लिए बनाई गई समिति में अनुराग चतुर्वेदी, शरद चौहान और हेमन्त कुमार प्रजापति को रखा गया है।
ये कमेटिययां सम्बन्धित विभाग के कार्यों के सम्बन्ध में जाँच/परीक्षण करते हुए अपनी जाँच आख्या एक सप्ताह में महापौर के समक्ष प्रस्तुत करेगी।
_________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments