साइबर ठगों ने आगरा की श्रॉफ सेल्स कारपोरेशन को लगाया 77 लाख का चूना, एक गिरफ्तार

आगरा, 09 अगस्त। शहर में साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शहर की एक व्यापारिक फर्म के साथ 77 लाख रुपये का ऑनलाइन फ्रॉड किए जाने का मामला सामने आया। पुलिस ने साइबर गैंग के एक शातिर को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। उसके साथियों की भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
बता दें कि साइबर थाने में निमित मगन ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उनकी कंपनी श्रॉफ सेल्स कारपोरेशन के बैंक खाते से सात और आठ जुलाई को 77 लाख, 93 हजार रुपये दो अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए। जांच में पता चला कि इसके खातों से मुंबई में आभूषणों की खरीददारी की गई है।
एसीपी सिटी हरीपर्वत आदित्य कुमार ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए शातिर ने बताया कि मुंबई में 77 लाख रुपये की ज्वैलरी खरीदी थी। यह गैंग साइबर फ्रॉड कर निकाली गई रकम से ज्वैलरी की ही खरीदारी करता है।
                                    
गैंग बैंक एकाउंट में लिंक नंबर को बंद कराता था और फिर ई सिम एक्टिवेट कर धोखाधड़ी से बैंक खाते को खाली कर देता था। गैंग के सदस्य अलग-अलग जगहों पर बैठकर वॉट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुपों के माध्यम से लोगों से जुड़ते थे। उनके बैंक खाते की गोपनीय जानकारी लेकर वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल करते थे। जांच में पता चला कि इस गिरोह के तार सिलीगुड़ी और मुंबई तक फैले हैं। जल्द ही गैंग के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments