फतेहपुरसीकरी में फिलिस्तीन के नारे लगाने पर सात गिरफ्तार, अन्य की भी तलाश
आगरा, 18 जुलाई। फतेहपुरसीकरी में बुधवार को मोहर्रम के जुलूस के दौरान फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए जाने पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी वीडियो के आधार पर चिह्नित करते हुए की गई।
डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने मीडिया को बताया कि सोशल मीडिया पर युवकों के फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो के आधार पर सात युवकों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य युवकों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।
फतेहपुर सीकरी में बुधवार शाम बुलंद दरवाजे के पास स्थित बस्ती के युवक ताजिये लेकर तेहरा गेट करबला के लिए जा रहे थे। मुख्य बाजार में पहुंचते ही युवकों ने रुककर फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हो गई। चौकी प्रभारी दिनेश कुमार की ओर से इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments