मैरिज होम से सवा सात लाख का बैग उड़ाया, सीसीटीवी फुटेज होने पर भी पांच दिन टहलाती रही सिकंदरा पुलिस
आगरा, 18 जुलाई। पुलिस कमिश्नर भले ही जनता की सुनवाई के थानों को निर्देश दें लेकिन पुलिस का रवैया सुधर नहीं रहा है। सिकंदरा थाना पुलिस एक मैरिज होम से सवा सात लाख रुपये का बैग गायब कर देने के सीसीटीवी फुटेज हासिल करने के बाद भी पीड़ित को पांच दिन तक टहलाती रही। थक-हार कर पीड़ित ने ऑनलाइन शिकायत की, तब केस दर्ज किया गया।
यह वारदात विगत 11 जुलाई को पश्चिमपुरी पुलिस चौकी से चंद कदम दूर स्थित शिव पैलेस मैरिज होम में हुई। यहां दो युवक दुल्हन के पिता पर स्प्रे कर 7.20 लाख रुपयों से भरा बैग ले गए।
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जतारा निवासी महेंद्र कुमार सिरोतिया की पुत्री अंजलि और पश्चिमपुरी, आगरा निवासी शिवम का विवाह कार्यक्रम 11 जुलाई को शिव पैलेस में रखा गया था। रात करीब 11.50 बजे महेंद्र कुमार मंडप के पास सोफे पर बैठे थे। तभी एक युवक सोफे के पीछे आकर कुर्सी रख गया। कुछ देर बाद सूट पहने युवक आया और उस कुर्सी पर बैठ गया। अचानक युवक ने महेंद्र कुमार की आंखों में स्प्रे किया। बैग लेकर भाग गया। महेंद्र कुछ देर बाद सामान्य हुए तो बैग न देखकर उन्होंने शोर मचाया। बैग में 7.20 लाख रुपये, हिसाब-किताब और शादी से जुड़े कागजात थे।
इसके बाद वह थाने गए। तहरीर लिखकर दी। लेकिन पुलिस ने कहा कि रकम मत लिखो और तहरीर बदलवा दी। अगले दिन भी पुलिस टहलाती रही। उन्होंने घर पहुंचने पर ऑनलाइन शिकायत की तो पुलिस ने पांच दिन बाद केस दर्ज किया। लेकिन, इसमें भी रकम का खुलासा नहीं किया गया।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments