पुलिस साढ़े तीन घंटे तक जेसीबी से ढूंढवाती रही, नाले में कूदा आरोपी निकल कर भाग गया

आगरा, 18 जुलाई। ताजगंज क्षेत्र में देर रात एक अजीबोगरीब मामले में पुलिस एक आरोपी को नाले ढूंढवाती रही, सुबह जेसीबी के माध्यम से भी नाले को खंगाला गया, लेकिन आरोपी नहीं मिला। पता चला कि वह रात के अंधेरे में ही नाले से निकल कर भाग गया था।
थाना ताजगंज के देवरी रोड, सेमरी का ताल क्षेत्र में पीआरवी को सूचना मिली थी पवन (28) नामक ऑटो रिक्शा चालक ने बुधवार रात शराब के नशे में पत्नी मधु से मारपीट की। बीच-बचाव को आई मां त्रिवेणी देवी को भी लात-घूंसों से पीटने लगा। चीख-पुकार सुन पड़ोसियों ने मां को छुड़ाया। इस बीच परिवारीजन ने 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे सिपाहियों ने पवन को बड़ी मुश्किल से काबू में किया। वे उसे बाइक पर बैठा रहे थे, तभी वह घर के सामने बने नाले में कूद गया। यह देख सिपाही घबरा गए। उन्होंने थाने में सूचना दी। पुलिस बल के पहुंचने के बाद नाले में कूदे पवन को ढूंढना शुरू किया गया। जेसीबी मंगाई गई और जगह-जगह नाले की पटिया जेसीबी से तोड़ी गई। सीढ़ी लगाकर भी एक व्यक्ति को उतारा गया। लेकिन, युवक सुबह तक नहीं मिला।
बाद में जानकारी मिली कि युवक सही सलामत है। रात के अंधेरे में नाले से निकलकर भाग गया था। नाले पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर स्लैब बनी हैं। अंधेरे का फायदा उठा कर पवन नाले में छिपता हुआ करीब दो सौ मीटर आगे करन बैंड की दुकान के बाहर निकल आया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने पवन के नाले से निकल कर जाने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। घर वालों ने इस मामले में चुप्पी साध ली। थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments