पति ने कर दी पत्नी के प्रेमी की हत्या, एटा पुलिस ने आगरा से एक माह बाद बरामद किया कंकाल
आगरा, 08 जुलाई। थाना ताजगंज क्षेत्र में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की पति और उसके दोस्तों ने हत्या कर दी। पुलिस ने करीब एक माह बाद हत्याकांड का खुलासा करते हुए जमीन में दफन मृतक का कंकाल बरामद कर लिया। साथ ही प्रेमिका के पति को भी गिरफ्तार कर लिया गया, उसने वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, एटा जिले का रहने वाला दिलीप एक माह से लापता था। मां नीरजा देवी ने एटा के सकीट थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। युवक की आखिरी लोकेशन आगरा के ताजगंज क्षेत्र में मिली थी। इस पर रविवार देर रात एटा पुलिस ने आगरा आकर प्रेमिका के पति गोविंदा को हिरासत में लिया और उससे कड़ी पूछताछ की। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर ताजगंज के गांव अकबरपुर से कंकाल बरामद कर लिया।
पुलिस छानबीन में पता चला कि दिलीप के सकीट की रहने वाली युवती से प्रेम संबंध थे। प्रेमिका के पति गोविंदा ने पुलिस को बताया कि दिलीप उसकी पत्नी से फोन पर बातचीत करता था। पांच जून काे वह पत्नी से मिलने ताजगंज आया था। उसी रात उसने दोस्तों के साथ मिलकर दिलीप की हत्या कर दी थी और शव को गांव अकबरपुर में दफन कर दिया था। इंस्पेक्टर ताजगंज जसवीर सिंह ने बताया कि एटा पुलिस ने गोविंदा की निशानदेही पर जेसीबी मशीन से जमीन खुदवाकर कंकाल बरामद किया है। उसे परीक्षण के लिए भेजा गया है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments