Agra News: खबरें आगरा की...

_________________________________________
नगर आयुक्त ने दिखाए तेवर, सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण समय से न करने पर कार्यदायी संस्था ब्लैकलिस्टेड 
आगरा, 07 जुलाई। शहर के विभिन्न स्थानों पर डीओबीटी पद्वति पर बनने वाले सार्वजनिक शौचालयों एवं मूत्रालयों का निर्माण समय से न करने पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्यदायी सस्था को काली सूची में डाल दिया है।
कानपुर की कंपनी मैसर्स एनएनआई प्रमोशन्स को शहर में पचास स्थानों पर डीओबीटी पद्वति पर शौचालय और मूत्राशय बनाने का ठेका जनवरी 2024 में दिया गया था। अनुबंध के अनुसार कार्यदायी संस्था को पूरा काम अप्रैल, 2024 तक समाप्त करना था लेकिन कंपनी ने निर्धारित अवधि में काम को पूरा नहीं किया। इस बीच निरीक्षण के दौरान पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण ने कार्यदायी संस्था को कई बार समय पर काम पूरा करने की चेतावनी दी। इसके बावजूद संस्था की ओर से इस पर ध्यान न देते हुए अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया। पर्यावरण अभियंता ने बताया कि कुछ स्थानों पर संस्था की ओर से जो शौचालय व मूत्रालय बनाये है, उनमें मानकों का ध्यान नहीं रखा गया है। उनका रखरखाव भी ठीक नहीं है।
पर्यावरण अभियंता ने इस संबंध में अपनी रिपोर्ट नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को प्रस्तुत कर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है। इस पर सख्त रुख अपनाते हुए नगर आयुक्त ने कंपनी को निर्धारित अवधि में काम पूरा न करने पर ब्लैक लिस्ट कर दिया है। 
बता दें कि विगत मई माह में मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने अपने निरीक्षण के दौरान शौचालयों और मूत्रालयों के रखरखाव और मानकों के अनुसार निर्माण न होने पर नाराजगी जाहिर की थी।
_________________________________________
फतेहाबाद में सड़क दुर्घटना, पीपलमंडी निवासी युवक समेत दो की मौत
आगरा, 07 जुलाई। कस्बा फतेहाबाद में रविवार की शाम को भीषण सड़क हादसे में आगरा शहर के पीपलमंडी क्षेत्र के निवासी युवक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए। यह हादसा फतेहाबाद रोड पर पिकअप और ऑटो रिक्शा की जबर्दस्त भिड़ंत में हुआ।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आटो रिक्शा में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया गया है कि आटो रिक्शा फतेहाबाद से आ रहा था जबकि पिकअप आगरा से जा रही थी। टंकी चौराहे के पास दोनों की भिड़ंत हो गई। हादसे में शुभम गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शुभम गुप्ता रावतपाड़ा क्षेत्र के पार्षद अनुज गुप्ता का पड़ोसी और पीपलमंडी रोड का निवासी था। बाद में अस्पताल में उपचार के दौरान आटो रिक्शा चालक राजू कुशवाहा पुत्र राधेश्याम कुशवाहा निवासी गुबरोठ थाना फतेहाबाद में भी दमतोड़ दिया। हादसे में श्रीभगवान पुत्र रामवीर निवासी बाबरपुर, छोटू पुत्र राजू निवासी तासोड, अनीता पत्नी विनोद निवासी कछपुरा डौकी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को फतेहाबाद व आगरा के निजी अस्पताल में भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
_________________________________________
आगरा में निकाली गई जगन्नाथ रथयात्रा
आगरा, 07 जुलाई। शहर में रविवार को बल्केश्वर से कमलानगर के बीच भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा से कुछ मिनट पहले हुई बारिश से सड़क पूरी तरह स्वच्छ हो गई। हालांकि रथयात्रा के आगे परंपरागत रूप से भक्तों ने झाड़ू भी लगाई।
बल्केश्वर महालक्ष्मी मंदिर शुरू हुई इस रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए सैकड़ों की संख्या में भक्तों में होड़ मची रही। यात्रा बल्केश्वर बाजार, कमला नगर, मुगल रोड होते हुए कमला नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंची। रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने आरती और पुष्पों की वर्षा कर रथयात्रा का स्वागत किया। 
_________________________________________
गांव की गली में घूमा मगरमच्छ, लोग हुए घरों में कैद
आगरा, 07 जुलाई। पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव गढ़ में रविवार की सुबह तालाब से एक मगरमच्छ निकला और गांव में पहुंच गया। यह देख ग्रामीणों में खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को चंबल नदी में छोड़ दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
सुबह ग्रामीण जब दैनिक कार्यों में लगे हुए थे, तभी गांव की गली में मगरमच्छ को घूमते देख उनमें दहशत फैल गई। लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ा और उसे चंबल नदी में छोड़ दिया।
_________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments