ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश का जिले भर के शिक्षकों ने किया विरोध
आगरा, 08 जुलाई। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद के हजारों शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश का काली पट्टी बांधकर विरोध किया।
संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कंसाना ने कहा कि सभी ब्लाकों की शिक्षक अलग अलग दिन तय समय पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहकर प्रदर्शन करते हुए ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश को वापस लेने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। प्रदेश संगठन मंत्री बृजेश दीक्षित ने बताया कि आंदोलन के प्रथम चरण में जनपद के सभी शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करने वालों में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कसाना, जिलामंत्री बृजेश दीक्षित, मंडलीय मंत्री ओमवीर डागुर, जिला कोषाध्यक्ष शिवनाथ बघेल, मुनेन्द्र राठौर, राकेश त्यागी, राजेन्द्र त्यागी, राघवेन्द्र सिकरवार, भानवीर सिंह, मनोज शर्मा, हरेन्द्र वर्मा, रवेन्द्र सिंह समेत अनेक लोग शामिल थे।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments