क्रिकेट सट्टे के बड़े बुकी अंकुश मंगल ने अदालत में किया गुपचुप सरेंडर
आगरा, 18 जुलाई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार शहर में क्रिकेट सट्टे के बड़े बुकी अंकुश मंगल ने पुलिस को भनक लगे बगैर दो दिन पहले अदालत में गुपचुप सरेंडर कर दिया। थाना कमला नगर में उसके खिलाफ सितंबर, 2023 में गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में 31 मई तक का उसके पास कोर्ट से स्टे था। स्टे खत्म होने पर पुलिस की दबिश से पहले उसने सरेंडर कर दिया।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष थाना कमला नगर के तत्कालीन प्रभारी आनंदवीर सिंह ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें अंकुश मंगल को गैंग लीडर बनाया था। मुकदमे में वरुण अग्रवाल जगदीशपुरा, सोनू अग्रवाल, अंकित गर्ग निवासी महंत कॉलोनी जगनेर, रिंकू सिंघल और अरुण शर्मा निवासी फतेहपुरसीकरी को नामजद किया गया था। तीन आरोपियों ने पूर्व में अदालत में समर्पण किया था। दो आरोपियों को अभी अदालत से राहत मिली हुई है।
मूल रूप से जगनेर का रहने वाला अंकुश मंगल वर्ष 2007 से आगरा में क्रिकेट सट्टा करा रहा था। उसने दिल्ली और फरीदाबाद में भी फ्लैट लेकर यह कार्य किया था। कुछ सालों में ही उसने क्रिकेट सट्टे, जुए से अकूत संपत्ति अर्जित की। पुलिस की सख्ती पर उसने फरीदाबाद में अपना ठिकाना बना लिया था।
जून, 2022 में आगरा पुलिस ने उसे फरीदाबाद से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसके बाद उसकी तीन करोड़ से अधिक की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट में जब्त की गई थी। उस दौरान पुलिस पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे हुए थे। जेल से रिहाई के बाद वह शहर से बाहर चला गया लेकिन उसे गुर्गे शहर में ही रहकर सट्टे का काम कर रहे थे।
पिछले वर्ष लिखे गए मुकदमे में अंकुश मंगल का स्टे खत्म होने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस पकड़ती इससे पहले उसने सरेंडर कर दिया। अब विवेचक उसके बयान लेने जेल जाएंगे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments