Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 15 जुलाई। परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन हाजिरी का विरोध कर रहे संकुल शिक्षकों ने सोमवार को सामूहिक इस्तीफा दे दिया। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के नेतृत्व में इस्तीफा देने वाले शिक्षकों की संख्या 109 बताई गई है। जनपद के करीब दो हजार शिक्षकों ने स्वयं को विभागीय व्हाट्सअप ग्रुप से बाहर कर लिया है।
यूटा के जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित ने बताया कि सोमवार को ब्लॉक एत्मादपुर के 40, फतेहाबाद के 44 व बाह के 25 संकुल शिक्षकों ने अपना इस्तीफा खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा। प्रतिनियुक्ति के पदों से त्यागपत्र का भी सिलसिला लगातार जारी है। शिक्षक लगातार विभागीय व्हाट्सअप ग्रुप से लेफ्ट हो रहे हैं। मंगलवार से सभी शिक्षक अपने प्रतिनिधियों का घेराव कर अपनी मांग रखेंगे।
डिजिटल उपस्थिति के विरोध में आज सातवें दिन भी शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन व बहिष्कार जारी रहा। प्रदर्शन में जिला महामंत्री राजीव वर्मा, अशोक जादौन, केके शर्मा, धर्मेंद्र चाहर, राजबहादुर, आनंद शर्मा, सुनील धनकर, नरायन हरि यादव, निधि वर्मा, नीलम रघुवंशी, निधि श्रीवास्तव, विवेक अग्रवाल, वीना वर्मा आदि शामिल रहे।
_______________________________________
आगरा, 15 जुलाई। पर्यटकों के आए दिन बीमार या चोटिल होने की घटनाओं को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ताजमहल के पूर्वी बरामदे में टायलेट के समीप मेडिकल असिस्टेंस जोन तैयार कराया है। यहां चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ की टीम की तैनाती रहेगी, जिससे पर्यटकों को तत्काल उपचार मिल सकेगा।
अधीक्षण पुरातत्वविद डा. राजकुमार पटेल का कहना है कि मेडिकल असिस्टेंस जोन का काम पूरा हो गया है। इसमें चिकित्सक केबिन, मेडिकल स्टाफ के बैठने का स्थान, बीमार पर्यटकों के उपचार को जरूरी इंतजाम, दवाएं रखने को अलमारी, फर्नीचर आदि की व्यवस्था रहेगी।
_______________________________________
आगरा, 15 जुलाई। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सावन माह में शहर के प्रमुख शिवमंदिरों पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ और लगने वाले श्रावण मेलों के मद्देनजर सोमवार को मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंदिरों को जाने वाले मार्गों को सावन माह शुरु होने से पूर्व दुरुस्त कर दिया जाए। गड्ढे आदि भरने के लिए युद्धस्तर पर काम कराये जाएं।
उन्होंने कहा कि मेला मार्गों पर अतिक्रमण को सख्ती हटवा दिया जाए जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने बल्केश्वर, राजेश्वर, मनकामेश्वर, रावली, पृथ्वीनाथ और कैलाश मंदिर का भ्रमण कर मार्गों की स्थिति को परखा। उन्होंने बवाग के अधिकारियों को कहा कि किसी भी स्थान पर सीवर आदि की समस्या न रहे। जल निगम पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था करे।
उन्होंने कहा कि मंदिरों के आसपास मेलों के दौरान लगने वाली दुकानों पर गीले व सूखे कूड़े के लिए हर हाल में दुकानदार से डस्टविन रखवाई जाए।
_______________________________________

सर्प दंश से बच्ची की मौत, घरवाले झाड़-फूंक कराते रहे
आगरा, 15 फरवरी। जैतपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी रम्पुरा गांव में सोमवार को सर्प दंश से चार वर्ष की मासूम बच्ची की मौत हो गई। दुःखद पहलू यह रहा कि घरवाले सांप को पॉलीथिन में बांधकर झाड़-फूंक कराते रहे। कोई लाभ न मिलने पर अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन, तब तक बच्ची ने दमतोड़ दिया।
गांव गढ़ी रम्पुरा निवासी श्रीनरायन की चार वर्षीय बेटी रियांशी सुबह नौ बजे करीब घर पर खेल रही थी। तभी उसके पैर में सांप ने डस लिया। रियांशी की चीख सुनकर घर के लोग भागकर पहुंचे। सांप को देखकर वे घबरा गए। मौके पर एकत्रित लोगों ने सांप को मार दिया। घरवाले पहले बच्ची की झाड़-फूंक कराते रहे। हालत में सुधार न होने पर उसे लेकर सीएचसी, बाह पहुंचे। इलाज के दौरान रियांशी की मौत हो गई।
_______________________________________
आगरा, 15 जुलाई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम में लोगों की समस्याओं की सुनवाई न होने का आरोप लगाते हुए सोमवार को एमजी रोड पर पैदल मार्च निकाला और नगर निगम पहुंच कर धरना दिया।
प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पार्टी के शहर अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि लोगों पर मनमाने तरीके से हाउस टैक्स लगा दिया गया है। हाउस टैक्स का कोई मानक नहीं है। उन्होंने कहा कि संजय प्लेस में पार्किंग वसूली के नाम पर गुंडागर्दी हो रही है। मानसून में सबसे बड़ी दिक्कत जलभराव की है। नालों की सफाई नहीं हुई है। पेयजल के लिए भी लोग परेशान हैं। पार्टी ने अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा।
_______________________________________
आगरा, 15 जुलाई। केंद्रीय मत्स्य पालन, पंचायतराज राज्य मंत्री प्रो एस.पी सिंह बघेल ने सोमवार को मथुरा स्थित वाइल्ड लाइफ एसओएस द्वारा संचालित हाथी संरक्षण केंद्र का दौरा किया और हथिनी फूलकली, माया, लक्ष्मी, बिजली और चंचल समेत अन्य हाथियों का हाल जाना।
वाइल्डलाइफ एसओएस हाथियों के संरक्षण का ऐसा केंद्र है, जहां हाथियों को अवैध कैद और सर्कस से बचा कर लाया गया है। यहां हाथियों की देखभाल के लिए विशेष सुविधाएं हैं, जिनमें हाइड्रोथेरेपी के लिए पूल, डिजिटल एक्स-रे, पैरों की देखभाल के उपकरण और विशेष रूप से प्रशिक्षित पशु चिकित्सकों की टीम उपलब्ध है। इस दौरान पार्षद गौरव शर्मा, नवीन गौतम, दिगम्बर सिंह धाकरे और वाइल्ड लाइफ एस ओ एस के हिमांशु एवं डा. अनिल जांगिड साथ रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments