विश्व जनसंख्या दिवस पर निकाली जनजागरूकता रैली

आगरा, 11 जुलाई। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगरा कालेज मैदान से सुभाष पार्क तक रैली का आयोजन किया गया, रैली को हरी झंडी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव ने दिखाई। 
जन जागरूकता रैली में प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोहामंडी, प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुरा, महावीर दिगंबर जैन कन्या विद्यालय राजामंडी के बच्चों तथा राजकीय इंटर कालेज व सरस्वती विद्या मंदिर कमलानगर के एनसीसी कैडेट्स ने विभिन्न स्लोगन लिखे बैनर लेकर सहभागिता की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि 'विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा' की शुरुआत की गई है। अभियान के दौरान पूरे जिले में परिवार नियोजन सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। नुक्कड़ नाटक, सास बहू सम्मेलन, प्रशिक्षण और कार्यशाला, परिवार कल्याण दिवस सहित अन्य तरह की जनजागरूकता हेतु गतिविधियां आयोजित होंगी।
इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजीव वर्मन, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.पीयूष जैन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. कुलदीप भारद्वाज, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पंकज जायसवाल आदि मौजूद रहे।
आगरा कॉलेज एनसीसी कैडेट्स ने भी निकाली रैली 
विश्व जनसंख्या दिवस पर एनसीसी आर्मी विंग आगरा कॉलेज के कैडेट्स ने भी कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल के नेतृत्व में जन जागरण रैली का आयोजन किया, जिसमें कैडेट्स आगरा कॉलेज परिसर से एमजी रोड होते हुए राजामंडी तक गए। उन्होंने अपने हाथ में लिए हुए पोस्टर्स और नारों के माध्यम से लोगों को जनसंख्या विस्फोट से होने वाले नुकसान और परेशानियों के बारे में बताया। इससे पूर्व रैली का शुभारंभ प्राचार्य प्रो अनुराग शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर किया। 
रैली में मुख्य रूप से यूओ तरुषि सारस्वत, सार्जेंट आलोक, सार्जेंट तमन्ना, सार्जेंट अलीना, कैडेट सुचेता, कैडेट शालू, काव्या, लवकुश, प्रशांत, अरविन्द, मनोज,  प्रियांशु बघेल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments