Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 11 जुलाई। अखिल भारत हिन्दू महासभा की जिला शाखा ने गुरुवार बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर हिंदू धर्म के बारे में कथित अनर्गल टिप्पणी करने वाली शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि शिक्षिका के खिलाफ विभागीय जाँच कराते हुये तत्काल निलम्बित किया जाए। हिंदू महासभा शिक्षिका के खिलाफ बुधवार को थाना न्यू आगरा में तहरीर भी दे चुकी है। ज्ञापन देने वालों में प्रान्तीय अध्यक्ष नीना दिवाकर, वरिष्ठ हिन्दू महासभा नेता पूनम राठौर, मीरा राठौर, शारदा चाहर, संजय जाट, गोपाल सिंह चाहर, सौरभ शर्मा, मनीष पंडित जी, विशाल कुमार, बाबू भाई, विपिन राठौर, जितेन्द्र कुशवाहा, नन्दू भाई उपस्थित रहे।
_________________________________________
आगरा, 11 जुलाई। फतेहाबाद रोड पर होटल रमाडा के निकट स्थित एक ढाबे में गुरुवार की दोपहर आग लग गई। आग की चपेट में बराबर की टायरों की दुकान भी आ गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक काफी सामान जल चुका था।
महावीर ढाबे में दोपहर एक बजे गैस सिलेंडर बदलते समय आग लगी। वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने थोड़ी देर में विकराल रूप धारण कर लिया। ढाबे से आग बराबर स्थित टायर की दुकान तक पहुंच गई। टायर की दुकान के संचालक जयप्रकाश ने बताया कि दुकान में रखे सारे टायर जल गए। करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ। ढाबा संचालक महावीर ने बताया कि उनका डीप फ्रीजर व अन्य सामान जल गया।
_________________________________________
आगरा, 11 जुलाई। शाहगंज के नरीपुरा में देशी शराब के ठेके के कैंटीन संचालक को आबकारी विभाग के सिपाही द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि सिपाही जबरन गल्ले में हाथ डाल रहा था। युवक ने विरोध किया तो उसकी पिटाई लगा दी।
_________________________________________
आगरा, 11 जुलाई। पुलिस लाइन के सामने मार्केट में हनुमान मंदिर के पास स्थित एक ढाबे के संचालक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। थाना नाई की मंडी द्वारा सुनवाई एम लिए जाने पर पीड़ित डीसीपी सिटी को घटना की जानकारी देते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ढाबा संचालक अखिलेश पोरवार का आरोप है कि कुछ समय पहले ही मार्केट की एक दुकान में दबंग आरोपियों ने भोजनालय खोला है। बुधवार रात किसी बात पर विवाद होने पर दबंगों ने ढाबा संचालक, उसके भाई और कारीगर को डंडों से पीटा। पीड़ित थाना नाई की मंडी पहुंचे तो पुलिस ने तहरीर नहीं ली और न ही मेडिकल कराया। थाने में सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित डीसीपी सिटी कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचा।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments