अगस्त से बाईपास मार्ग पर वाहनों की बढ़ेंगी दिक्कतें, मेट्रो ट्रैक निर्माण के लिए बंद होगी एक-एक लेन
आगरा, 17 जुलाई। सिकंदरा तिराहे से खंदारी चौराहे तक मेट्रो ट्रेन परियोजना के ट्रैक के लिए करीब पंद्रह दिन बाद उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन की गतिविधियां बढ़ जाएंगी। बाईपास मार्ग पर सात सौ स्ट्रीट लाइट के खंभे हटाए जाएंगे और एलीवेटेड मेट्रो ट्रैक के खंभों के लिए खुदाई शुरू होगी।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अगले माह के पहले सप्ताह से सिकंदरा तिराहे से आईएसबीटी फ्लाईओवर तक हाईवे की एक-एक लेन बंद की जाएगी। हालांकि दोनों ओर की दूसरी लेन चालू रख कर वाहनों को निकाला जायेगा।
सिकंदरा तिराहे से खंदारी चौराहे तक तीन किमी लंबे एलिवेटेड ट्रैक में तीन स्टेशन सिकंदरा तिराहा, गुरु का ताल और आईएसबीटी होंगे। इनके निर्माण में डेढ़ साल का समय लगेगा।
बता दें कि टीडीआई मॉल फतेहाबाद रोड से सिकंदरा तिराहे तक 14 किलोमीटर लंबा ट्रैक बन रहा है। इसमें कुल सात भूमिगत और सात एलीवेटेड स्टेशन बनने हैं जिनमें से छह स्टेशन बन चुके हैं। अब तक तीन भूमिगत और तीन एलीवेटेड बने हैं। यूपीएमआरसी टीम जल्द ही आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से कालिंदी विहार तक एलीवेटेड ट्रैक का भी निर्माण शुरू करेगी।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments