Agra News: खबरें आगरा की....

_________________________________________
बुलंद दरवाजा परिसर में पकाया गया भोजन, दो जवानों पर कार्रवाई 
आगरा, 14 जुलाई। फतेहपुरसीकरी के बुलंद दरवाजा परिसर के बरामदे में गैस-चूल्हे पर भगोने में चावल पुलाव पकाये जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुरातत्व विभाग की सुरक्षा इकाई के दो जवानों को ड्यूटी से हटा दिया गया है।
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि यह वीडियो जायरीनों का है। इन दिनों अजमेर से जियारत कर लौट रहे जायरीन बड़ी संख्या में फतेहपुर सीकरी की दरगाह में भी पहुंच रहे हैं। कहा जा रहा है कि कुछ जायरीनों ने बुलंद दरवाजा परिसर के बरामदे में गैस चूल्हे पर भगोने में खाना बनाकर परोसा। इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुरातत्व विभाग के संरक्षक सहायक दिलीप सिंह ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दो जवानों को हटा दिया और उनके खिलाफ अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है।
_________________________________________
मलपुरा के मंदिर में दानपेटी से चोरी
आगरा, 14 जुलाई। थाना मलपुरा क्षेत्र में स्थित  पंचमुखी हनुमान बाई खेड़ा झाल के मंदिर में शनिवार की रात्रि चोर मंदिर में रखी दानपेटी तोड़कर रुपये निकाल लिये। दान पेटी मंदिर के निकट खेत में पड़ी मिलीं।
मंदिर के पुजारी निरंजन ने बताया कि वह रात को ताला लगाकर गए थे। अंधेरे में लाइट न होने के चलते चोरों ने मंदिर के ताले तोड़ दिए। मंदिर के अंदर रखी दान पेटियों को चुरा कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो दोनों ही दान पेटी खेत में खुली हुई मिली। थाना मलपुरा प्रभारी पवन कुमार सैनी ने बताया है कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।
_________________________________________
पंजाबी विरासत ने किया पौधारोपण
आगरा, 14 जुलाई। पंजाबी विरासत संस्था द्वारा रविवार को निर्भयनगर में पौधारोपण किया गया। 
कार्यक्रम में अध्यक्ष पूरन डाबर वरिष्ठ, उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, महामंत्री बंटी ग्रोवर, रानी सिंह, महेंद्र सिंह, अशोक अरोरा, विकास खन्ना, नवीन अरोड़ा, कुसुम महाजन समेत अनेक लोगों ने भाग लिया।
_________________________________________
त्रिपुरदमन सिंह "डैन डेविड प्राइज" के लिए नौ इतिहासवेत्ता विजेताओं की सूची में, तीन लाख डॉलर की धनराशि दी गई 
आगरा, 14 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री महेंद्र अरिदमन सिंह और बाह क्षेत्र की विधायक पक्षालिका सिंह के पुत्र त्रिपुरदमन सिंह को विश्व के प्रमुख इतिहास पुरस्कार डैन डेविड प्राइज द्वारा वर्ष 2024 के लिए घोषित नौ इतिहासवेत्ता विजेताओं की सूची में चुना गया है। यह दावा अरिदमन सिंह के मीडिया प्रबंधक द्वारा जारी रिपोर्ट में किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, पुरस्कार समिति के सदस्य एरियल डेविड ने तीन लाख डॉलर की धनराशि प्रदान की। वर्तमान में त्रिपुरदमन सिंह जिनेवा ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट, यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन में अध्ययनरत हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी आफ कैंब्रिज से इतिहास में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। उन्हें इंडियन काउंसिल ऑफ हिस्टॉरिकल रिसर्च द्वारा फेलोशिप अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
_________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments