चीन से 25 दिन बाद आगरा आया मर्चेंट नेवी इंजीनियर का शव, पोस्टमार्टम के बाद अंत्येष्टि
आगरा, 07 जुलाई। चीन में विगत 12 जून को हृदयाघात से मृत मर्चेंट नेवी इंजीनियर अनिल कुमार श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर तमाम कागजी औपचारिकताओं के 25 दिन बाद रविवार की दोपहर यहां उनके घर पर लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शाम करीब पांच बजे शाहगंज मल्ल का चबूतरा के निकट स्थित श्मशान स्थल पर शोकाकुल वातावरण में उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हुई।
इससे पूर्व दिल्ली एयरपोर्ट से एंबुलेंस उनके शव को लेकर चाणक्यपुरी शाहगंज स्थित साईंधाम रेजीडेंसी निवास पर पहुंची। परिजनों को एंबुलेंस का दरवाजा खोलकर पार्थिव देह का ताबूत दिखाया गया और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया।
इस दौरान गमगीन हुए माहौल में मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री व क्षेत्रीय विधायक योगेंद्र उपाध्याय भी पहुंचे। योगेंद्र उपाध्याय से बात करते हुए मृतक की पत्नी अंजुलता ने चीन सरकार के द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। एंबुलेंस के घर पहुंचने पर पत्नी, बूढ़ी मां और बच्चों का बुरा हाल हो गया। वे फूट-फूट कर रोने लगे। उन्हें परिवार के लोगों ने किसी तरह संभाला।
गौरतलब है कि चीन सरकार द्वारा शव भेजने में ढिलाई पर आगरा के सांसद और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप का आग्रह किया था। जयशंकर के निर्देश पर विदेश मंत्रालय ने इस दिशा में मदद की।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments