Agra News -2: खबरें आगरा की -2

___________________________________
एसीएम तृतीय अभय सिंह ने जीता स्वर्ण पदक 
आगरा, 15 जुलाई। जिले में तैनात उपजिलाधिकारी एसीएम तृतीय अभय सिंह ने 47 वीं उत्तर प्रदेश राज्य शूटिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट की सिविल सेवा प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 
जिला सूचना अधिकारी शीलेंद्र शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता राजधानी दिल्ली के डा करणी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली में पांच से 14 जुलाई 2024 के मध्य संपन्न हुई। प्रतियोगिता के टीम इवेंट में अभय सिंह ने स्वर्ण पदक जीतने का गौरव हासिल किया। अभय सिंह पूर्व में पूर्व में उपजिला मजिस्ट्रेट एत्मादपुर और एसडीएम ताज सुरक्षा भी रह चुके हैं।
___________________________________
डीसीपी सिटी ने की पैदल गश्त 
आगरा, 15 जुलाई। आगामी त्यौहार (कावड़ यात्रा एवं मुहर्रम) के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त नगर जोन कमिश्नरेट आगरा सूरज राय द्वारा पुलिस बल के साथ थाना शाहगंज क्षेत्र में पैदल गश्त करते हुए शांति व सुरक्षा व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
___________________________________
आरटीओ ने किए 18 वाहनों के चालान 
आगरा, 15 जुलाई। परिवहन विभाग ने आरटीओ (ई) अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को एआरटीओ आलोक कुमार अग्रवाल और पीटीओ अमित वर्मा द्वारा राजस्थान बॉर्डर पर ओवरलोड, अनधिकृत संचालित वाहनों और बसों की चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया, जिसके तहत 18 चालान कर शमन शुल्क वसूल किया गया।
___________________________________
सुकन्या शर्मा अब एसीपी सदर 
आगरा, 15 जुलाई। पुलिस महकमे में रविवार की देर रात सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) एत्मादपुर डा.सुकन्या शर्मा के कार्यक्षेत्र बदल दिया गया। उन्हें सदर सर्किल का पदभार सौंपा गया है। अभी तक सदर सर्किल का कार्य देख रहे सहायक पुलिस आयुक्त पीयूषकांत राय को एत्मादपुर क्षेत्र का एसीपी बनाया गया है।
___________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments