जीएल पब्लिक की मधु और स्टेडियम की आशा को हॉकी इंडिया ने दिया राष्ट्रीय स्तर पर मौका
आगरा, 14 जुलाई। शहर को दो सीनियर महिला हॉकी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। शाहगंज स्थित जीएल पब्लिक स्कूल में कार्यरत मधु कुमारी को सब जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में अंपायर नियुक्त किया गया है। यह प्रतियोगिता 15 से 22 जुलाई तक झांसी में खेली जाएगी।
इसके अलावा एकलव्य स्टेडियम की आशा कुमारी को भी झांसी में ही एक से आठ जुलाई तक संपन्न हुई द्वितीय हॉकी इंडिया जूनियर और सब जूनियर पुरुष एवं महिला नॉर्थ जोन चैंपियनशिप में टेक्निकल अधिकारी के रूप में कार्य करने का अवसर मिला। यह जानकारी आगरा हॉकी संघ के अध्यक्ष डॉ कमल चौधरी और सचिव संजय गौतम ने दी।
दोनों के चयन पर आगरा हॉकी संघ के उपाध्यक्ष संजय तिवारी, रीनेश मित्तल, टेक्निकल इंचार्ज डॉ जयशंकर यादव, महिला सहसचिव मीनाक्षी पोपली और क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद जोशी, उमेश अग्रवाल, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ हरि सिंह यादव, सचिव राहुल पालीवाल, जी एल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ अतुल कुलश्रेष्ठ, शाहिद अंसारी, प्रशांत शुक्ला, शाहिद अली, हिमांशु शर्मा, रिंकू चौधरी, आरती, पूजा, अमित और वीरेंद्र सिंह आदि ने बधाई दी।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments