आवास विकास कालोनी में अस्पताल का रिकॉर्ड सील, अल्ट्रासाउंड पर रोक
आगरा, 11 जुलाई। सिकंदरा क्षेत्र में आवास विकास कालोनी स्थित जेजे हॉस्पिटल के रिकॉर्ड को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सील कर दिया गया है और अल्ट्रासाउंड पर रोक लगा दी गई है। यह कार्रवाई अस्पताल में विगत चार जून के बाद फार्म एफ पर डॉक्टर के साइन नहीं होने के कारण की गई।
गौरतलब है कि विगत तीस जून को भी जिलाधिकारी के आदेश पर शहर के तीन अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सील किया गया था। इन तीनों ही सेंटरों ने फार्म एफ भरकर हर महीने दी जाने वाली पीसीपीएनडीटी की रिपोर्ट नहीं भेजी थी।
____________________________________

Post a Comment
0 Comments