लापता युवक के परिजनों का मलपुरा थाने पर हंगामा
आगरा, 08 जून। थाना मलपुरा क्षेत्र के नगला हट्टी से सात दिन पहले लापता युवक का पता नहीं चलने से नाराज परिजनों ने शनिवार की सुबह थाने पर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने जाम भी लगाया। पुलिस ने लोगों को समझाकर एक घंटे बाद जाम खुलवाया।
परिवार के लोगों का कहना है कि सुशील की अपहरण के बाद हत्या की गई है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया, लेकिन शव बरामद नहीं किया है।
मलपुरा के नगला हट्टी का रहने वाला सुशील दो जून को पहले अपने घर से मलपुरा जाने की बात कहकर निकला था। युवक की मां का कहना है कि उसके मोबाइल फोन पर किसी की कॉल आई थी। देर रात तक जब वह वापस नहीं आया तो उसकी तलाश की गई। बुधवार पांच जून को परिजनों के मोबाइल फोन पर एक कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा कि बेटा वापस चाहिए तो रुपये का इंतजाम कर लो। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। अपहरण की सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने राहुल जोशी और 2 अन्य युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया है कि राहुल जोशी ने दो जून को ही सुशील चाहर की हत्या कर दी थी। उसको अपने घर पर पहले पीटा था। उसकी घर पर ही हत्या कर दी। फिर सुशील का शव ठिकाने लगाने के लिए उसे गाड़ी में डालकर मुरैना ले गए थे।
राहुल की कार दो जून को सैंया टोल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। आरोपियों ने बताया कि वे शव को चंबल के बीहड़ में ठिकाने लगाना चाहते थे। शव लेकर वहां गए। बीहड़ में एक चिता चल रही थी। उन्होंने जलती चिता पर ही सुशील के शव को रखकर जला दिया। पुलिस को राहुल के घर से खून के धब्बे मिले हैं। फोरेंसिक टीम ने खून के नमूने लिए हैं। पुष्टि के लिए डीएनए जांच कराई जाएगी।
पुलिस के अनुसार राहुल जोशी गांजे का काम करता है। पिछले दिनों राहुल के भाई को कानपुर पुलिस ने पकड़ लिया था। राहुल को शक था कि सुशील की मुखबिरी पर ही उसका भाई पकड़ा गया। सुशील को राहुल के गलत धंधों के बारे में जानकारी थी। माना जा रहा है कि मुखबिरी के शक में ही राहुल ने सुशील की हत्या की।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments