प्रतिभाओं के सम्मान और डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से पूर्व सांसद निहाल सिंह जैन को किया गया याद

आगरा, 20 जून। पूर्व सांसद निहाल सिंह जैन की प्रथम पुण्य तिथि पर गुरुवार शाम प्रतापपुरा चौराहा स्थित मैरिज होम में विविध आयोजनों के साथ उन्हें याद किया गया। 
निहाल सिंह फाउंडेशन द्वारा दिवंगत सांसद के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से महत्वपूर्ण पलों को जीवंत किया गया। टेस्ट क्रिकेटर ध्रुव जुरैल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर एवं कोच हेमलता काला, अर्जुन अवार्डी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पूनम यादव, क्रिकेट कोच परवेंद्र यादव और चयनकर्ता बलदेव भटनागर को निहाल स्मृति खेल प्रतिभा सम्मान प्रदान किया।
ओसवाल बुक्स के सीईओ प्रशांत जैन और महिला परिधानों की इनरवियर के क्षेत्र में नाम रोशन करने वाली बहनें आयुषी-अनुष्का अग्रवाल को निहाल स्मृति स्टार्टअप्स उद्यमी सम्मान प्रदान किया गया। पाँच गरीब-मेधावी छात्राओं को स्कॉलरशिप भी प्रदान की गई।
समारोह के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन और मुख्य अतिथि दिल्ली के पूर्व सांसद व वरिष्ठ कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल ने निहाल सिंह जैन के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि जेएस फौजदार, मंजू बापना (भोपाल), स्वर्गीय निहाल सिंह जैन की धर्मपत्नी नीलम बोहरा,  शोभना बोहरा, निहाल सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष राजाखेड़ा के विधायक रोहित बोहरा व संरक्षक शशि शिरोमणि भी मौजूद रहे।
इस दौरान श्रीमती प्रतिभा तलेगांवकर एवं उनकी टीम द्वारा वैष्णवजन भजन की सुमधुर प्रस्तुति ने समां बांध दिया। उपाध्यक्ष मनोज जैन बोहरा ने स्वागत भाषण के साथ अपने पिता को नमन करते हुए कहा कि औलाद पंछी है तो बाप खुला आसमां है। बाप वो शख्स है जो अपना आराम हराम करके अपनी औलाद के आराम कमाने के लिए घर से बाहर निकल जाता है।
पूर्व सांसद की स्मृतियों पर वृत्त चित्र का निर्माण शैलेंद्र नरवार द्वारा किया गया।
इस दौरान स्मृतियों को साझा करते हुए अतिथियों ने कहा कि निहाल सिंह जैन ने आगरा के विकास में महती भूमिका निभाई। वह जन समस्याओं के निराकरण हेतु सदैव तत्पर रहते थे। विपक्षी भी उनकी सादगी, सरलता और बेदाग छवि का लोहा मानते थे। विचार व्यक्त करने वालों में डॉ. मधुरिमा शर्मा, राम टंडन, डॉ. एसके अरेला शामिल रहे। फाउंडेशन के उपाध्यक्ष मोहित बोहरा (दीपू भाई) ने सभी का आभार व्यक्त किया। सामाजिक कार्यकर्ता हरीश चिमटी ने संचालन किया।
संजय कालरा, पराग गौतम, सौरभ अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, आईडी श्रीवास्तव, बासु जैसवाल, अंबा प्रसाद गर्ग, हिमांशु जैन, प्रवीन शर्मा, अजीत जैन बोहरा, अनुराग चतुर्वेदी, मनोज शर्मा, भूपेंद्र बोहरा, रजत बोहरा, रामनारायण शर्मा, शिवांगी भंसाली, निधि बोहरा, संगीता जैन, रति उपाध्याय, पीसी नरवार और नंदलाल भारती ने अतिथियों का स्वागत किया।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments