नाती दिव्यांश फरार, पुलिस ने पूर्व मंत्री उदयभान के घर की मुनादी, कुर्की का नोटिस चस्पा
आगरा, 16 जून। जूता कारोबारी और उनकी बेटी को कार से कुचलने के प्रयास के मामले में फरार चल रहे दिव्यांश चौधरी के खिलाफ कोर्ट से कुर्की के आदेश के बाद रविवार को पुलिस ने भाजपा के पूर्व मंत्री के घर पर मुनादी की। पुलिस ने कुर्की की नोटिस चस्पा की। दिव्यांश पूर्व मंत्री चौ. उदयभान सिंह का नाती है। पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम रखा है। ऐसे में अब उसके पास 30 दिन का मौका है। अगर दिव्यांश सरेंडर नहीं करता तो घर की कुर्की की जाएगी।
शाहगंज के ऋषि मार्ग पर 15 अप्रैल को दिव्यांश चौधरी ने जूता कारोबारी और उनकी बेटी को कार से कुचलने का प्रयास किया था। कारोबारी ने दिव्यांश चौधरी के खिलाफ शाहगंज थाने में हत्या के प्रयास और जान से मारने की धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के विरोध और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पंजाबी समाज ने जयपुर हाउस स्थित भाजपा ब्रज क्षेत्र कार्यालय का घेराव किया था।
दिव्यांश चौधरी ने स्थानीय न्यायालय से राहत नहीं मिलने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपने अधिवक्ता के माध्यम से याचिका प्रस्तुत की थी। हाईकोर्ट ने आरोपी को 21 दिन में स्थानीय न्यायालय में समर्पण करने को कहा था। इस दौरान पुलिस को कोई कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया था। शाहगंज पुलिस ने 21 दिन तक आरोपी के समर्पण करने का इंतजार किया। इस दौरान दिव्यांश चौधरी की ओर से हाईकोर्ट में एक और याचिका दायर कर मुकदमा खारिज करने की गुहार लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। हाईकोर्ट से मिली समय सीमा समाप्त होने के बाद पीड़िता के पिता जूता कारोबारी ने आरोपी पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों के यहां प्रार्थना पत्र दिया।
प्रभारी निरीक्षक शाहगंज अमित कुमार मान ने बताया कि मुकदमे की विवेचना इंस्पेक्टर क्राइम अरविंद तोमर द्वारा की जा रही है। पुलिस ने कुर्की पूर्व उद्घोषणा के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। हाईकोर्ट द्वारा दिए गए समय की सीमा समाप्त होने के बाद पुलिस ने फिर पैरवी की। न्यायालय ने कुर्की पूर्व उद्घोषणा का आदेश जारी कर दिया। आरोपी को एक महीने का समय दिया जाएगा। इस अवधि में पेश नहीं होने पर पुलिस कुर्की की कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र देगी।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments