आगरा से वृंदावन जाकर गेस्टहाउस में खेल रहे थे जुआ, 11 गिरफ्तार, पौने चार लाख रुपये बरामद

आगरा/मथुरा, 16 जून। पड़ोसी जनपद मथुरा की वृंदावन कोतवाली पुलिस ने एक गेस्ट हाउस से 11 ऐसे जुआरियों को गिरफ्तार किया है जो आगरा से आकर यहां जुआ खेल रहे थे। ये लोग आए तो धार्मिक नगरी में दर्शन करने थे लेकिन गेस्ट हाउस में रुक कर जीत-हार पर दांव लगाने लगे।
वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग में स्थित श्री कृष्ण कुंज गेस्ट हाउस में आगरा के रहने वाले कुछ लोग आए और यहां कमरा किराए पर लिया। इसके बाद इन लोगों ने वहां जुआ खेलना शुरू कर दिया। गेस्ट हाउस में चल रहे जुए की जानकारी मिली तो पुलिस ने छापा मारा और 11 जुआरी पकड़े गए। 
वृंदावन पुलिस को सूचना मिली थी कि परिक्रमा मार्ग स्थित श्री कृष्णा कुंज गेस्ट हाउस का मालिक अधिक रुपयों की चाहत में गेस्ट हाउस में अवैध कामों को अंजाम दिलाता है। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तो शनिवार को पता चला कि गेस्ट हाउस में बड़ा जुआ खेला जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई और जुआ खेलते जुआरियों को पकड़ लिया।
पुलिस ने मौके से आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र निवासी महेंद्र सिंह, गंधर्व, तेज सिंह, संतोष, सुशील कुमार, निशांत और रूपेश के अलावा थाना बमरौली क्षेत्र के रहने वाले तोताराम, सोनू, नीरज, अमर सिंह को पकड़ लिया। मौके से तीन लाख, 70 हजार, 200 रुपये, एक ताश की गड्डी, अर्टिगा और वैगन-आर कार के अलावा 11 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
गौरतलब है कि धार्मिक नगरी वृंदावन में गली-गली में गेस्ट हाउस खुल गए हैं। अधिकांश गेस्ट हाउस लोगों ने लाखों रुपए महीने किराए पर ले रखे हैं। कई गेस्ट हाउस संचालक अपने लाभ के लिए धार्मिक यात्रा के बहाने धर्मनगरी में आने वाले लोगों के लिए उनकी डिमांड के अनुसार हर चीज का इंतजाम करने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसे गेस्ट हाउस संचालक और अवैध कामों को अंजाम देने वाले लोग इस पवित्र नगरी को बदनाम करने में लगे हुए हैं।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments