पहले पशुपालन अधिकारी अब सीनियर पोस्ट मास्टर और पीआरओ रिश्वत लेते पकड़े गए
आगरा, 22 जून। शहर में तीन के भीतर रिश्वत लेते पकड़े जाने का दूसरा मामला सामने आया है। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) गाजियाबाद ने यहां शुक्रवार शाम को प्रतापपुरा स्थित हैड पोस्ट ऑफिस में सीनियर पोस्ट मास्टर और पब्लिक रिलेशन अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथाें गिरफ्तार किया। सीबीआई ने दोनों के खिलाफ गाजियाबाद में मामला दर्ज किया गया है। दोनों के खिलाफ पोस्ट ऑफिस विभाग भी कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। इससे पहले पशु पालन विभाग के उपनिदेशक और चालक को रिश्वत लेते पकड़ा गया था।
बताया गया है कि सीबीआई से प्रतापपुरा हेड पोस्ट आफिस के ही एक कर्मचारी ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायती की थी। शिकायतकर्ता के खिलाफ लंबित विभागीय जांच में अनुकूल रिपोर्ट और निर्णय देने और नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने से राहत देने के एवज में रिश्वत की मांग पब्लिक रिलेशन अधिकारी के माध्यम से की थी।
इस शिकायत पर सीबीआई ने जाल बिछाया और शुक्रवार शाम को रिश्वत लेते में पहले पब्लिक रिलेशन अधिकारी और फिर सीनियर पोस्ट मास्टर को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने दोनों के आगरा और मथुरा में स्थित आवासों की तलाशी भी ली। जहां कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज मिले।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments