Agra News-1: खबरें आगरा की -1....
आगरा, 22 जून। भाजपा नेता सुग्रीव चौहान और उनके भाइयों के खिलाफ निबोहरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उनके चिलर प्लांट में अमोनिया गैस के दौरान मृत युवक के परिजनों ने यह मुकदमा दर्ज कराया। उनका आरोप है कि चिलर प्लांट में बिना सुरक्षा उपकरणों के ही कार्य हो रहा था।
भाजपा नेता के डक्टरपुरा स्थित चिलर प्लांट में विगत 18 जून को अमोनिया गैस रिसाव होने से वहां काम कर रहे हाथरस के सहपऊ में नगला महासुख निवासी मानवेंद्र की मृत्यु हो गई थी। मानवेंद्र के भाई संदीप कुमार ने शनिवार को निबोहरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इसमें भाजपा नेता सुग्रीव चौहान, उनके भाई निहाल सिंह और प्रहलाद सिंह को नामजद किया है।
________________________________________
आगरा, 22 जून। आगरा नामचीन ब्रांडों के पन्द्रह मसाले असुरक्षित निकले हैं। एफएसडीए पिछले दिनों 42 मसालों के नमूने लिए थे, इसमें से 35 की रिपोर्ट आ गई है और 15 नमूने असुरक्षित निकले। एक नमूना अधोमानक भी निकला। इस मामले में जल्द मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
सहायक आयुक्त खाद्य अमित सिंह का कहना है कि नमूनों की जांच में सामने आया कि कवकों को खत्म करने के लिए मसालों में अधिक मात्रा में दवाओं का इस्तेमाल किया गया। असुरक्षित निकले मसालों में शिल्पा मसाले का धनिया पाउडर, चौबेजी ब्रांड का कश्मीरी मिर्च, दाल मसाला, जीत ब्रांड का गरम मसाला, आशीष मसाले का गरम मसाला, सांभर मसाला, पाव भाजी मसाला, अग्रवाल मसाले का लाल मिर्च पाउडर, विश्वास मसाले के किचन किंग, सब्जी और गरम मसाला, दया मसाले का लाल मिर्च पाउडर, अग्रवाल इंडस्ट्रीज का सब्जी मसाला शामिल हैं।
________________________________________
आगरा, 22 जून। नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शनिवार को धुलियागंज, गुदड़ी मंसूर खां क्षेत्र में छापा मारकर 50 कुंतल पॉलिथीन जब्त की गई।
डा अजय कुमार के नेतृत्व में नगर निगम टीम ने यह कार्रवाई करते हुए पॉलिथीन व्यापारी पर डेढ़ लाख का जुर्माना भी लगाया।
________________________________________
आगरा, 22 जून। यहां ताजमहल देखने आंध्र प्रदेश के कोठा वारी स्ट्रीट गुड़ीवाड़ा कृष्णा से आई लिंगाला पुण्यवथी (59) पत्नी वेंकेटेश्वरा राव की मृत्यु हो गई। शनिवार को अचानक उनकी तबीयत खराब होने से शिल्पग्राम में वह बेहोश हो गई थीं। पर्यटन पुलिस ने तुरंत एसएन मेडिकल कॉलेज में भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
________________________________________
आगरा, 22 जून। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान शनिवार को बोदला चौराहे के निकट से अतिक्रमण हटवाये गए। इस दौरान वाहनों से हूटर, काली फिल्म, वीआईपी लाइट एंड बत्ती, पुलिस या जाति सूचक शब्द गाड़ी पर लिखकर चलने वालों पर कार्रवाई की गई।
एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में चल रहे इस अभियान में पुलिस अब तक 873 हूटर निकाल चुकी है। पुलिस ने वीवीआईपी कल्चर पर बढ़ते विवाद के बाद एडवाइजरी भी जारी की है। पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी जनप्रतिनिधि या सरकारी कर्मचारी को अनावश्यक न रोका जाए। हूटर लगाकर घूमने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इमरजेंसी ड्यूटी वाले वाहन हूटर, सायरन, ब्लिंकिंग लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments