Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 14 जून। पंजाबी विरासत द्वारा बुधवार को कैलाशपुरी स्थित एक होटल में पंजाबी गौरव एवम मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें 10वी एवम 12वी के 35 मेधावी बच्चों व उनके परिजनों का सम्मान एवम समाज की चार हस्तियों कवलजीत कौर, परमजीत सिंह सरना, रूद्र एवम कमल भाटिया को पंजाबी गौरव सम्मान दिया गया।
इस दौरान अध्यक्ष पूरन डाबर ने कहा कि समाज इन बच्चों की काबिलियत पर गर्व महसूस कर रहा है। दीप्ति खन्ना ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस दौरान अनिल वर्मा, बंटी ग्रोवर, रानी सिंह, कुसुम महाजन, पीके अरोरा, नरेंद्र तनेजा, मनमोहन निरंकारी, विकास खन्ना, कुसुम महाजन, संदीप अरोरा, गगन छाबड़ा, गुरमीत सेठी, रवि नारंग, डा नरेंद्र मल्होत्रा, रेणुका डंग, हिमांशु सचदेवा, सुनीता मेहता, भूपेश कालरा उपस्थित रहे।
________________________________________
आगरा, 12 जून। अल्मोड़ा में आयोजित बाल साहित्य संगोष्ठी में देश के 21 बाल साहित्यकारों को बालसाहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया। बाल साहित्य की विभिन्न विधाओं में बाल कहानी के लिए आगरा की कुमारी पूजा तोमर भी सम्मानित हुईं।
बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी/बालसाहित्य संस्थान अल्मोड़ा तथा मानिला मंदिर प्रबंधन ट्रस्ट मानिला के संयुक्त तत्वावधान में गीता भवन, देवी धाम, मानिला में यह त्रिदिवसीय आयोजन 8 से 10 जून तक आयोजित किया गया।
संगोष्ठी में शामिल देश के 12 राज्यों के 109 बाल साहित्यकारों एवं आगरा से डॉ रमेश आनंद, प्रेम राजावत, सुशील सरित एवं हरीश भदौरिया ने पूजा को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी।
________________________________________
दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का निर्णय
आगरा, 12 जून। क्रीड़ा भारती महानगर की एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई बैठक में योग दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। यह आयोजन स्टेडियम में होगा।
बैठक में राजेश कुलश्रेष्ठ, राजेश राजपूत, मोहित वर्मा, कमलेश जाटव, लव तिवारी, परमजीत सरना, दीपा शर्मा, मनीष, राजेश कुशवाहा, हीरा सिंह, के सी लवानिया, अजय हिंदुस्तानी, डा श्रीकांत कुलश्रेष्ठ, अभिनंदन कुलश्रेष्ठ , अर्निका माहेश्वरी ,देवजीत घोष, रूपेश अग्रवाल, ओंकार उपस्थित रहे।
________________________________________
आगरा, 12 जून। नेशनल चैम्बर भवन में बुधवार को चैम्बर की डाक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग का मुहूर्त शॉट संपन्न हुआ। अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने बताया कि चैम्बर के 75 वर्ष पूर्ण होने पर यह डाक्यूमेंट्री फिल्म निर्मित की जा रही है। यह कार्य चैम्बर के सदस्य एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के चेयरमैन रनजीत सामा द्वारा किया जा रहा है। निर्देशन हेमन्त शर्मा द्वारा किया जा रहा है। फिल्म अगस्त माह तक रिलीज होगी। इस दौरान मनोज कुमार गुप्ता, अम्बा प्रसाद गर्ग, नितेश अग्रवाल और सदस्यगण उपस्थित रहे।
________________________________________
आगरा, 12 जून। बुधवार को मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज में स्थित विविधा क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में चल रहे सब जूनियर अंतर क्रिकेट अकादमी लीग का सातवां मैच विविधा क्रिकेट अकादमी और एस बी एस अकादमी के मध्य खेला गया।
एस बी एस पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 69 रनों का लक्ष्य ही रख पायी। रिषभ, व अंश प्रताप ने 13-13 रन बनाए, आनंद 10 बनाए। विविधा की विनीता बघेल ने 2 विकेट चटकाए, कल्पना, प्रद्धमन, के जी, वंश, मनन, समर्थ ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी विविधा के समर्थ ने 46 रन, प्रियांशु ने 16 रन बनाए और बिना किसी नुकसान के 8.3 ओवर में जीत हासिल कर ली। प्लेयर ऑफ द मैच समर्थ रहे।
आठवां मैच गायत्री अकादमी और स्पोर्ट्स विजार्ड के मध्य स्पोर्ट्स विजार्ड के मैदान पर खेला गया, जिसमें स्पोर्ट्स विजार्ड ने गायत्री को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। गायत्री के दिव्यांश ने 40 रन बनाए, अंश ने 21 रन का योगदान दिया और 122 रनों का लक्ष्य रखा। स्पोर्ट्स विजार्ड के अग्रिम ने 3 विकेट लिए, वंश ने 1 विकेट लिया।
जवाब में स्पोर्ट्स विजार्ड के अग्रिम ने 40 रन बनाए, निखिल ने 25 भव्य 6, अक्शित ने 5 रन बनाए और मैच को टाई करा दिया। गायत्री के अंश को 2 विकेट मिले, शुभ, दिव्यांश ,आशी को 1-1 विकेट मिला। मैच को रोमांचक बनाते हुए सुपर ओवर का निर्णय लिया जिसमें स्पोर्ट्स विजार्ड ने 15 रनों का लक्ष्य रखा। गायत्री अकादमी बल्लेबाजी करने उतरी और दो रनों से मैच हार गई । प्लेयर ऑफ द मैच अग्रिम रहे।
________________________________________
आगरा, 12 जून। भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजकुमार चाहर का बुधवार को कार्यकर्ताओं ने रमाडा पर स्वागत किया।
चाहर का काफिला बरौली अहीर, कुंडोल, डौकी, पालिया, वाजिदपुर, अरनोटा, बसई अरेला, श्याहीपुरा, मानिकपुरा पेट्रोल पम्प, गोपालपुरा, भदरौली होता हुआ बाबा बटेश्वर नाथ धाम पहुंचा। यहां सांसद ने बाबा ब्रह्मलाल महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा, जितेंद्र वर्मा, उपेंद्र सिंह, नितिन वर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव चौहान, राजीव जैन, संतोष कटारा, बबिता चौहान, मानवेन्द्र सिंह राठौर, हीरा सिंह, अन्नू दुबे आदि मौजूद रहे।
________________________________________
आगरा, 12 जून। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर बुधवार दोपहर को हैरान करने वाली घटना हुई। स्टेशन के प्लेटफॉर्म -1 एक पर यात्री ने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया। ट्रेन में चढ़ते समय उसका पैर फिसल गया। यात्री ट्रेन के नीचे आ गया। आनन-फानन में ट्रेन की चेन खींची गई। जब लोगों ने ट्रेन के नीचे देखा तो यात्री सही सलामत था, जिसने भी ये नजारा देखा, वो अचंभित था। यात्री को हल्की चोटें आई हैं।
दोपहर को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर 3.45 बजे दिल्ली से भोपाल की ओर जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची। ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची ही थी कि इंजन के पीछे वाली जनरल बोगी में बैठने के लिए यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ लगाने लगे। एक युवक ने चलती ट्रेन में बोगी में चढ़ने का प्रयास किया। ट्रेन में चढ़ते समय उसका संतुलन बिगड़ गया। वो प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच के गैप में फंस गया। ट्रेन के साथ घिसटने लगा। युवक को देखकर लोगों ने शोर मचाया। कुछ यात्री उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन इतनी देर में वो गैप में होते हुए ट्रेन के नीचे गिर गया।
ट्रेन युवक के ऊपर से निकल गई। शोर सुनकर यात्रियों ने चेन खींची। प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ लग गई। ट्रेन रुकने पर लोगों ने झांक कर नीचे देखा तो सब हैरान रह गए। युवक पटरियों के बीच में गिरा हुआ था। उसकी सांस चल रही थीं। यात्रियों ने जीआरपी और आरपीएफ को सूचना दी। मौके पर कैंट स्टेशन मैनेजर राजेंद्र सिंह भी आ गए। तत्काल युवक को रेस्क्यू किया गया। रेलवे स्टाफ ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। युवक ने बताया कि उसका नाम विजय सालमे है। वह मध्यप्रदेश के बैतुल का रहने वाला है। वो खंडवा जा रहा था।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments