आगरा में आवारा श्वानों एवं बंदरों के लिए पुनर्वास केंद्र खोलने के निर्देश

आगरा, 21 मई। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी की अध्यक्षता में पर्यावरण, बंदरों की समस्या, इको टूरिज्म एवं वृक्षारोपण इत्यादि के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निगम द्वारा आवारा श्वानों एवं बंदरों के लिए रेसक्यू व पुनर्वास केंद्र खोलने हेतु एक प्रोजेक्ट तैयार किया जाए। इस केंद्र पर ट्रीटमेंट होने के बाद श्वानों की तरह बंदरों को भी चिन्हित किया जाए ताकि यह जानकारी रहे कि कितने बंदरों का प्रॉपर ट्रीटमेंट हो चुका है। रेस्क्यू एवं पुनर्वास केंद्र का प्रोजेक्ट तैयार कर आगामी बोर्ड बैठक से पास करा कर शासन को भेजने के निर्देश दिए। 
वन विभाग द्वारा यमुना न्यू गार्डन और ताजमहल के आसपास से बड़े नालों से यमुना नदी में सीधे गिर रहे गंदे पानी, कचरा और सिल्ट की समस्या रखी गई। बताया गया कि लगभग 20 नालों को टेप कर दिया गया है। 23 नालों को टैप किए जाने का कार्य प्रगति पर है जबकि 38 और नए नालों की डीपीआर बनाकर स्वीकृति हेतु शासन में भेजा जा चुका है।
निर्देश दिए गए कि यमुना नदी में गिरने वाले सभी नालों में सॉलिड वेस्ट को रोकने हेतु जाली लगाई जाए। ताजमहल के पास जालमा इंस्टिट्यूट के पीछे से जा रहे बड़े नाले को टैप करने के साथ बैरिकेडिंग लगाकर कवर किया जाए। 
वन विभाग द्वारा इको टूरिज्म विकसित करने से संबंधित प्रोजेक्ट का प्रस्तुतीकरण किया गया। ताजगंज स्थित आगा खां हवेली से लेकर हाथी खाना होते हुए यमुना किनारे क्षेत्र तक और बटेश्वर में होलीपुरा गांव को इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने के प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए इसका एस्टीमेट तैयार प्रोजेक्ट शासन को भेजने के निर्देश दिये। 
__________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments