Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 21 मई। वर्ल्ड मेट्रोलॉजी डे (विश्व मापन दिवस) के अवसर पर आगरा बेट्स एंड मेजर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में एक संगोष्ठी होटल बी बी ग्रांड, कमला नगर में आयोजित की गई, जिसमें माप तौल विधियों से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण तथ्यों पर सार्थक चर्चा हुई। मुख्य अतिथि विधिक माप विज्ञान आगरा संभाग के सहायक नियंत्रक सौरभ श्रीवास्तव ने माप तौल उपकरणों की भविष्य की नीतियों का भी खाका खींचा। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शरद सिन्हा ने वर्ल्ड मेट्रोलॉजी के ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान में उसके सामाजिक सरोकार पर अपना मत रखा। बांट माप व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव विनोद शर्मा ने इस उद्योग के विधिक पहलुओं को और अधिक सक्षम एवं व्यापारी और उपभोक्ता के हितकारी बनाए जाने पर जोर दिया। संरक्षक दयानंद नागरानी ने बॉट माप उद्योग के सामाजिक महत्व तथा सचिव अनूप मित्तल ने संस्था के इतिहास और वर्तमान कार्य प्रणाली को समझाया।
अध्यक्ष अमित सारस्वत ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए।
संगोष्ठी में विधिक माप विज्ञान विभाग से वरिष्ठ निरीक्षक रतन विक्रम, शिव राज सिंह, युधिष्ठिर बघेल, सिद्धार्थ शंकर, अतुल कुमार, उमेश कुमार सिंह, अर्चना गुप्ता, उपेंद्र सिंह, हर्षवर्धन, जितेंद्र झा के साथ आगरा बेट्स एंड मेजर्स एसोसिएशन के किशोर विजय, ओमेन्द्र सिंह, मनीष सिन्हा, उमेश अग्रवाल, गगन अग्रवाल, सुनील कुमार, विककी, अमन सक्सेना, योगेश अग्रवाल, रोहित गुप्ता, मनीष बर्मा, राजीव नागरानी, कैलाश नाथ, प्रकाश चंद, अनूप, अमर नागरानी की उपस्थिति रही।
____________________________________
आगरा, 21 मई। मेट्रो ट्रेन परियोजना के दूसरे कॉरिडोर के तीन एलिवेटेड स्टेशनों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 315 करोड़ रुपये से बनने वाले तीन एलिवेटेड स्टेशनों के लिए मिट्टी के नमूनों की भी जांच हो गई है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के कास्टिंग यार्ड में गर्डर बन रहे हैं।
कार्पोरेशन के उप महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा ने बताया-दूसरे कॉरिडोर में आईएसबीटी, गुरु का ताल और सिकंदरा पर एलिवेटेड स्टेशन बनेंगे। इसकी लागत 315 करोड़ रुपए है। तीनों स्टेशनों के पिलर बनने के बाद क्रेन की मदद से गर्डर रखे जाएंगे। दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक बनेगा। ये एलिवेटेड है और इसमें 14 स्टेशन हैं। इसकी दूरी करीब 15 किमी है। इसके निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है।
टेंडर प्रक्रिया में 5 कंपनियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन चल रहा है। टेंडर किसी एक ही कंपनी को दिया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। निर्माण जून तक शुरू होने की संभावना है। शासन ने जून 2026 तक निर्माण पूरा कर मेट्रो संचालित के लिए समय दिया है। लेकिन यूपीएमआरसी को उम्मीद है कि काम फरवरी 2026 तक पूरा हो जाएगा। दूसरे कॉरिडोर की लागत 1526 करोड़ रुपये है।
____________________________________
आगरा, 21 मई। सेंट क्लयेर्स स्कूल में आठ दिनों से चल रहा समर कैंप "द सनराइज फ्रोलिक" मंगलवार को समाप्त हो गया। समर कैंप में बच्चों ने डांसिंग, कुकिंग, कराटे (आत्म रक्षा), सिंगिंग, आर्ट, क्राफ्ट, बिना आग के पाक कला (खाना बनाना), फुटबॉल, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, जुम्बा एवं कैलीग्राफी की ट्रेनिंग ली। समापन पर मुख्य अतिथि फादर जोसफ डाबरे (विकार जनरल ऑफ आगरा आर्च डायोसिस) के साथ विद्यालय के मैनेजर ग्रेगोरी थराईल, प्रधानाध्यापक सन्नी कुट्टूर, उप प्रधानाध्यापिका जिन्सी एवं एनी सभी अध्यापक, ट्रेनर्स आदि उपस्थित रहे।
____________________________________
आगरा, 21 मई। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की प्रक्रिया के अन्तर्गत मतगणना की तैयारियों के सम्बन्ध में कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में मतगणना से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विभिन्न राजनैतिक दलों के मतगणना एजेंटों को परिचय पत्र विधानसभावार अलग-अलग कलर कोड के जारी किये जायें। इसी प्रकार मतगणना कार्मिकों तथा मतगणना के अन्य कार्यों हेतु नियुक्त कार्मिकों के भी परिचय पत्र अलग-अलग कलर कोड के कार्यों के अनुसार बनाये जायें। उन्होंने हर राउण्ड की फीडिंग समय से पूर्ण कराने के लिए सम्बन्धित एआरओ को जिम्मेदारी सौंपी है, साथ ही उनकी सहायता के लिए सहायकों की भी नियुक्ति किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आरओ टेबल पर सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए राजपत्रित अधिकारी को नियुक्त करने के भी निर्देश दिए।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments