गोकुलपुरा में दो पक्षों के बीच पथराव, फायरिंग, दुकान फूंकी

आगरा, 02 मई। थाना लोहामंडी के अंतर्गत गोकुलपुरा में गुरुवार की रात दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया। इस दौरान पथराव और फायरिंग भी की गई। पूर्व पार्षद के भाई की दुकान में आग लगा दी गई। एक महिला के हाथ में गोली लगी है। महिला को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच चुका है।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि गोकुलपुरा में वाल्मीकि समाज के कुछ लोग शराब पी रहे थे। उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो विवाद हुआ। विवाद कुम्हार समाज के लोगों के साथ हुआ। विवाद बढ़ता गया। दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट हुई। आरोप है कि वाल्मीकि समाज के लोग लामबंद हो गए। 50-60 लोग घरों से लाठी डंडे, तलवार, बंदूक निकाल लाए। एक दुकान में आग लगा दी गई। स्कूटी नाले में फेंक दी गई। इसी बीच फायरिंग भी हुई। जिसमें विनोद की पत्नी लक्ष्मी (30) के हाथ में गोली लगी। गोली हाथ के आर-पार हो गई।
सूचना मिलते ही डीसीपी सिटी सूरज राय, एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी और फोर्स मौके पर पहुंच गया। घायल महिला को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। घायलों की जानकारी की जा रही है। आगजनी और फायरिंग करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। पूर्व पार्षद राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि उनके पास सूचना पहुंची कि पथराव हो रहा है। वह मौके पर पहुंचे तब तक पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच चुका था। उनके भाई की दुकान पर आग लगा दी गई है।  बवाल की सूचना पर अन्य थानों का फोर्स भी बुला लिया गया।
पुलिस फोर्स के पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। पुलिस ने बवालियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं। 
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments