Agra News-1: खबरें आगरा की-1...

पारस पर्ल्स में हुआ चैंबर पदाधिकारियों का स्वागत 
आगरा, 03 मई। उद्योग व्यापार मंडल और लोहामंडी दशहरा मेला समिति, भारत विकास परिषद और लायंस क्लब जैसी कई संस्थाओं से जुड़े वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र खंडेलवाल ने शुक्रवार को नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के पदाधिकारियों का स्वागत किया। 
खंडेलवाल ने इस दौरान चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता से अपने लम्बे जुड़ाव की चर्चा की। अतुल गुप्ता ने भी महेंद्र खंडेलवाल से जुड़े कई संस्मरण सुनाए। राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान चैंबर उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग और मनोज गुप्ता, कोषाध्यक्ष नीतेश अग्रवाल ने भी व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा की। पारस पर्ल्स सोसायटी में हुए इस स्वागत के दौरान दौरान मीनाक्षी खंडेलवाल और आयुष खण्डेलवाल भी मौजूद रहे।
_____________________________________
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की आज आगरा में तीन सभाएं 
आगरा, 03 मई। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज शुक्रवार को यहां आ रहे हैं। वे फतेहपुरसीकरी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में तीन सभाएं करेंगे। 
पहली सभा दोपहर 12 बजे कलावती देवी मैरिज होम जगनेर में होगी। इसके संयोजक पूर्व विधायक महेश गोयल हैं। दूसरी सभा सायं चार बजे सोनू शर्मा के कोल्ड स्टोरेज धिमिश्री पर होगी। तीसरी सभा सायं पांच बजे पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा के कोल्ड स्टोरेज पलिया फतेहाबाद पर होगी। यह जानकारी भाजपा के जिला प्रवक्ता राजकुमार पथिक ने दी।
______________________________________
बाहर से आए पुलिस अधिकारियों से की गई चर्चा 
आगरा, 03 मई। एसीपी हरिपर्वत ने विगत दिवस बैठक कर चुनाव ड्यूटी हेतु आए असम पुलिस, जीआरपी बल, होमगार्ड तथा अन्य जनपदों के आए पुलिस बल के अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की।
होटल भावना क्लार्क इन कैलाशपुरी में हुए इस बैठक में सुरक्षा अधिकारियों की समस्याओं का तत्काल निवारण भी कराया गया। बैठक में हरिपर्वत सर्कल के तीनों थाना प्रभारी व लाइजनिंग पुलिस अधिकारी मौजूद थे। 
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments