Agra News: खबरें आगरा की...

डावर इंडस्ट्रीज में चला मतदाता जागरूकता अभियान 
आगरा, 02 मई। डावर फुटवियर इंडस्ट्रीज, सिकंदरा गुरुवार को चन्द्रशेखर बहावर (नाट्य निर्देशक) संस्कार भारती द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
अभियान में डावर फुटवियर इंडस्ट्रीज के चेयरमैन पूरन डावर, एच आर प्रबंधक राजीव मिश्रा, विकास शर्मा, रितेश वर्मा, दिनेश वर्मा, नितिन गुप्ता, देवेन्द्र उपाध्याय, विजय पाल, हरीश उपाध्याय, रमेश यादव, उमंग सत्संगी तथा कंपनी के लगभग 400 कर्मचारियों ने भाग लिया।
पूरन डावर ने मतदान दिवस सात मई को कंपनी में पूर्ण अवकाश कि घोषणा की। एडीएम धीरज एवं डॉ. अजय यादव ने मत प्रयोग के अधिकार के बारे में सभी कर्मचारियों को अवगत कराया तथा शपथ के माध्यम से वोट अधिकार का महत्व भी समझाया।
___________________________________
चैरिटेबल ट्रस्ट को भेंट किया एक लाख का चेक
आगरा, 02 मई। लायंस क्लब आगरा आकाश द्वारा शनिदेव मंदिर मार्ग स्थित कृष्ण राधा की सरकार चेरिटेबल ट्रस्ट को भवन निर्माण हेतु एक लाख रुपये का चेक भेंट किया गया।
ट्रस्ट द्वाराशनि मंदिर मार्ग पर आश्रम का निर्माण दानदाताओं के सहयोग से कराया गया है। आश्रम में करीब चालीस बच्चे रह रहे हैं जो मानसिक एवं शारीरिक रूप से विकलांग हैं। उनके अभिभावक उन्हें छोड़ जाते हैं। ट्रस्ट द्वारा आश्रम में वृद्ध लोगों के लिए भी एक हॉल का निर्माण कराया जा रहा है।
इस अवसर पर क्लब की ओर से अध्यक्ष मनोज  गुप्ता नागा, क्लब एवम चेंबर के पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सचिव केके अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ट्रस्ट की ओर से देवानंद बाबा, जितेंद्र चौहान, बबिता चौहान, कांता प्रसाद अग्रवाल, सुमंत यादव, प्रमेंद्र सिकरवार, कुलदीप ठाकुर, पवन अग्रवाल उपस्थित थे।
___________________________________
नाले में युवक का शव मिला 
आगरा, 02 मई। थाना शाहगंज के अंतर्गत कोठी मीना बाजार मैदान स्थित नाले में गुरुवार की दोपहर को एक 26 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ मिला।
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को नाले में से बाहर निकलवाया। मृतक युवक जींस, शर्ट पहने हुए था। 
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 26 वर्षीय हरीश निवासी गढ़ी भदोरिया के रूप में हुई। वह बुधवार की रात्रि से गायब था। मृतक की शादी को कुछ वर्ष ही बीते थे। वह जूते का कारीगर था। 
___________________________________
स्कूलों में 48 कर्मचारियों की फर्जी नियुक्ति
आगरा, 02मई। संयुक्त शिक्षा निदेशक को स्कूलों में अवैध तरीके से कर्मचारियों की भर्ती मामले की जांच और दस्तावेज (पत्रावली) उपलब्ध नहीं हुए हैं। उन्होंने डीआईओएस को नोटिस भेजकर 24 घंटे में रिकार्ड मांगे हैं। 
संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. आरपी शर्मा ने बताया कि बीते दिनों कर्ण सिंह इंटर कॉलेज रहलई, स्वामी लीलाशाह आदर्श सिंधी इंटर कॉलेज शाहगंज, डीएवी इंटर कॉलेज कुंडौल, जनता इंटर कॉलेज खेरागढ़, डीसी वैदिक इंटर कॉलेज भोगीपुरा, भोलानाथ सर्राफ इंटर कॉलेज जगनेर, नानिग राम इंटर कॉलेज दुल्हारा में अवैध तरीके से 48 कर्मचारियों की नियुक्ति की शिकायत शासन तक पहुंची थी। इस पर संयुक्त शिक्षा निदेशक ने डीआईओएस दिनेश कुमार से 29 अप्रैल को पत्र भेजकर मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही इन नियुक्तियों के संबंधित पत्रावली भी उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया था।
अभी डीआईओएस की ओर से शिकायत की जांच नहीं शुरू की है और नहीं जिन कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है, उनके दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं। ऐेसे में नोटिस दिया है। 24 घंटे में रिपोर्ट नहीं मिलने पर इनके खिलाफ भी शासन से कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।
___________________________________
ताजमहल में विदेशी पर्यटक की तबीयत बिगड़ी 
आगरा, 02 मई। ताजमहल देखने आए विदेशी पर्यटक की तबीयत बिगड़ गई। एएसआई कर्मचारियों ने पर्यटक को डिस्पेंसरी भेजा। जहां से एंबुलेंस से प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया।
इटली से विदेशी पर्यटक अपने परिवार सहित ताजमहल देखने पहुंचे थे। गर्मी के कारण विदेशी पर्यटक को चक्कर आए। गर्मी के कारण ब्लड प्रेशर एकदम से लो हो गया। सूचना पर तुरंत एएसआई के कर्मचारियों और सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें पूर्वी गेट पर बनी डिस्पेंसरी पर भेजा। जहां मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार दिया। उसके बाद पर्यटक को एंबुलेंस से प्राइवेट हॉस्पिटल भेज दिया गया।
___________________________________
क्रिकेट अण्डर 16 का ट्रायल 4 मई को 
आगरा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन के वर्ष 2024-25 के लिए अण्डर 16 आयु वर्ग के आगरा एवं हाथरस के ट्रायल चार मई को चाहर क्रिकेट अकादमी ग्राउण्ड 175 फीट रोड मघटई निकट नरसी विलेज पर प्रातः 7 बजे से होंगे। एसोसियेशन के अध्यक्ष सुनील जोशन ने सभी खिलाड़ियों से पंजीकरण स्लिप और आधारकार्ड साथ लेकर ट्रॉयल पर पहुँचने को कहा है।
___________________________________
प्रियंका गांधी का फतेहाबाद में रोड शो कल तीन मई को 
आगरा, 02 मई। फतेहपुरसीकरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के समर्थन में वोट मांगने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी तीन मई को फतेहाबाद में रोड शो करेंगी। लगभग डेढ़ घंटे में प्रियंका गांधी हर वर्ग से संपर्क स्थापित करने की कोशिश करेंगी।
प्रियंका गांधी का रोड शो बाह तिराहा फतेहाबाद से गांधी चौराहा, अंबेडकर चौक होते हुए बस स्टैंड पर जाकर खत्म होगा। इसके लिए कांग्रेस तैयारियों में लगी हुई है।
गाड़ियों के काफिले से लेकर भीड़ जुटाने तक के लिए जिम्मेदारियां बांट दी गई हैं। 
________________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments