खबरें चुनाव क्षेत्र की.......
आगरा, 03 मई। फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में प्रचार करने आए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शुक्रवार को अपनी तीन जनसभाओं में ब्राह्मण मतदाताओं को गोलबंद करने की पूरी कोशिश की। उन्होंने विपक्षी दलों सपा और कांग्रेस को घेरा तो सत्तारूढ़ भाजपा की उपलब्धियों को गिनाया।
बृजेश पाठक ने कहा कि 500 वर्षों से सीकरी की जनता, पेयजल की समस्या से त्रस्त थी। राजकुमार चाहर के प्रयास से केंद्र सरकार ने चार हजार करोड़ की मेगा हर घर नल योजना को मंजूर की है।
सपा की तत्कालीन सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि सभी को मालूम है कि सपा शासनकाल में गुंडई, भ्रष्टाचार, अराजकता चरम पर थी। भाजपा की सरकार बनी तो गुंडों को जेल पहुंचाया गया तो दंगाइयों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया।
पाठक ने बरौली अहीर ब्लॉक में निषाद समाज द्वारा आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया। गांव आम हौद में जनसभा के दौरान सांसद राजकुमार चाहर ने विगत तीस साल से अधूरे पड़े मेहरा नाहरगंज पुल को आगामी कार्यकाल के तीन माह में कार्य शुरू कराने का वायदा किया। कस्बा शमसाबाद के सलोनी पार्क में भी पाठक की जनसभा हुई। जनसभाओं में प्रदेश महामंत्री रामप्रताप सिंह चौहान, पूर्व विधायक महेश गोयल, वीरेंद्र तोमर, चेयरमैन कुलदीप गर्ग समेत अनेक नेतागण मौजूद रहे।
_______________________________________
आगरा, 03 मई। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने शुक्रवार को सिकंदरा क्षेत्र में दिवाकर समाज के साथ बैठक करके भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एकजुट होकर वोट करने की अपील की। बैठक में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए दिवाकर समाज के लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश हित में किए गए कार्यों पर मोहर लगाने और उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए समर्थन मांगा।
महापौर ने कहा कि समाज के सभी लोग भाजपा को वोट करें और जिले की दोनों लोकसभा सीट पर दोनों प्रत्याशियों को विजयी बनाकर लोकसभा भेजें।
________________________________________
आगरा, 03 मई। नेशनल चैंबर द्वारा शुक्रवार की सुबह जयपुर हाउस स्थित श्रीराम लीला पार्क में मतदाता जागरूकता अभियान शिविर आयोजित किया गया। अध्यक्षता डाॅ. ऋषि महाजन ने की। डा. महाजन ने मतदान करने वाले व्यक्तियों से तीन दिन तक कोई परामर्श शुल्क नहीं लेने की घोषणा की।
रंगकर्मी अनिल जैन के निर्देशन में कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक दिखाकर जनता में मतदान के लिए मतदाता के कर्त्तव्य, दायित्व को समझाया। चैम्बर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा कि अगला मतदाता जागरूकता शिविर पांच मई को कमला नगर के जनक पार्क में लगाया जाएगा, जिसमें स्वीप टीम के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
_________________________________________
बाह, 03 मई। फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के तहसील बाह क्षेत्र के ब्लॉक जैतपुर के गांव चौरंगा बीहड़ के वासियों ने मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार को हुई ग्राम वासियों की बैठक में विकास कार्य नहीं होने को लेकर चर्चा की गई और कहा गया कि आगरा इटावा रेलवे लाइन के नजदीक गांव होने पर भी आज तक कोई ग्रामीणों के लिए रेलवे अंडर पास नहीं बनाया गया। ग्रामीणों को करीब एक किलोमीटर दूर फेर खाकर अपने गांव तक पहुंचना पड़ता है। अगर वह रेलवे लाइन को पार करते हैं तो उनके ऊपर रेलवे पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती है। जिसे लेकर वह काफी परेशान है।
ग्रामीणों ने बताया की दूर जाकर बने अंडरपास में बारिश के समय पानी भर जाता है जिसमें कई बार हादसे भी हो चुके हैं। आक्रोशित सर्व समाज के लोगों द्वारा मंदिर पर फैसला लिया गया के इस बार लोकसभा चुनाव में वह मतदान का बहिष्कार करेंगे। और किसी भी प्रत्याशी के लिए कोई वोट नहीं डाला जाएगा।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments