Agra News: खबरें आगरा की.....

स्कूल में प्रिंसिपल और टीचर के बीच मारपीट
आगरा, 03 मई। थाना सिकंदरा क्षेत्र के सींगना गांव में माध्यमिक स्कूल में महिला प्रिंसिपल और टीचर के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। टीचर का आरोप है कि प्रिंसिपल के साथ उनके ड्राइवर ने भी मारपीट की। महिला टीचर स्कूल देरी से पहुंची थी। 
घटना गुरुवार की है। महिला टीचर गुंजा चौधरी निर्धारित समय से लेट पहुंची। इसी बात पर प्रिंसिपल ने उन्हें टोका। आरोप है कि टीचर ने टोकने पर विरोध किया। कहा कि आप भी देरी से आती हैं। स्कूल की कुछ टीचर्स ने मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन विवाद बढ़ता गया। दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाती रहीं।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि प्रिंसिपल ने अचानक ही टीचर के साथ मारपीट शुरू कर दी। बाल पकड़ लिए। मुंह नोंचा। इसमें टीचर के चोटें भी आई हैं। इस घटना के बाद प्रिंसिपल के ड्राइवर ने भी टीचर के साथ मारपीट की। इस पूरे मामले में पीड़ित टीचर की बजाय प्रिंसिपल ने ही थाना सिकंदरा में तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित टीचर की शिकायत के आधार पर भी कार्रवाई होगी।
_________________________________________
पंद्रह किलो गांजे के साथ तस्कर दबोचा
आगरा, 03 मई। जीआरपी आगरा कैंट ने 15 किलो से अधिक गांजा के साथ एक तस्कर को दबोचा है। 
जीआरपी के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं चुनाव आचार संहिता के नियमानुसार सघन चेंकिंग के विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आगरा कैन्ट के प्लेटफार्म नंबर 06 के नीचे एक अभियुक्त को 15 किलो 590 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 2,35,000 रुपये है। जीआरपी ने शामली जिले के फारुख को गिरफ्तार किया है। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त ने बताया कि वह गांजा ट्रेन के माध्यम से उडीसा से लाता है। वहां से गांजा सस्ता मिल जाता है और उसे वह पश्चिम उत्तर प्रदेश में काफी महंगा दाम पर बेच देता है। इससे उसे मोटा मुनाफा होता है। 
_________________________________________
जिला रैंकिंग टेबिल टेनिस 9 और दस को
आगरा, 03 मई। जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन की सचिव डॉ अलका शर्मा के अनुसार  एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन नौ और दस मई को किया जा रहा है प्रतियोगिता निम्न आयु वर्गों में आयोजित होगी -
अंडर 9 बालक एवं बालिका वर्ग
हॉप्स बालक एवं बालिका 11 वर्ष
कैडेट बालक एवं बालिका 13 वर्ष
सब जूनियर बालक एवं बालिका 15 वर्ष
जूनियर बालक एवं बालिका 17 वर्ष 
 जूनियर बालक एवं बालिका  19 वर्ष
महिला एवं पुरुष वर्ग
मास्टर्स (वेटरंस )महिला एवं पुरुष 40 वर्ष से ऊपर।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता नौ मई को प्रातः नौ बजे से आरंभ होगी। जन्मतिथि प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रविष्टि की अंतिम तिथि छह मई है। अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर पर 9312793090 पर संपर्क कर सकते हैं।
_________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments