महिला वकील को पोर्न साइट के लिंक भेजने वाले को साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार, ताज प्रेस क्लब के एक पदाधिकारी का भाई है आरोपी
दैनिक भास्कर के अनुसार, बल्केश्वर के राधा नगर के रहने वाले एसपी सिंह पर महिला वकील ने आरोप लगाया था कि वह पोर्न साइट के अश्लील लिंक भेजता है। फेसबुक व मैसेंजर पर सुबह से लेकर रात तक लिंक आते हैं। महिला वकील का कहना था कि उसका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। महिला वकील ने जब भी आरोपी की शिकायत की। आरोपी ने उसे जान से मारने और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने की धमकी दी। महिला वकील की शिकायत पर पुलिस ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी के मोबाइल में पोर्न साइट के कई लिंक मिले हैं। इसके साथ ही मैसेज पर जान से मारने की धमकी और सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने के भी सबूत मिले हैं। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments