मंदिर के पास बैठा था युवक, रंगबाजों ने मार दी गोली
आगरा,10 मई। थाना ट्रांस यमुना की लोधी बस्ती में गुरुवार की रात तीन युवकों ने एक युवक को गोली मार दी। गंभीर हालत में युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे रंगबाजी का मामला है।
शाहदरा के लोधी मंदिर के पास प्रिंस नामक युवक बैठा हुआ था। रात लगभग 9 बजे बाइक से तीन युवक पहुंचे और प्रिंस पर गोली चला दी। गोली प्रिंस के हाथ में लगी। दूसरा हवाई फायर किया। इसके बाद प्रिंस को जबरदस्ती अपनी बाइक पर बैठाकर ले गए। कुछ दूर ले जाकर उसे छोड़ दिया।
पूछताछ में प्रिंस ने बताया, गोली मारने वाला राज चौहान है। राज कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया है। थानाध्यक्ष सुमनेश विकल का कहना है कि घटना रंगबाजी के कारण हुई है। आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। घटना स्थल पर पुलिस को कारतूस भी मिला है।
_______________________________________

Post a Comment
0 Comments