पेड़ों से तोतों के बच्चे चुराने वाले तीन दबोचे, उन्हीं से बच्चे वापस घोंसलों में रखवाए
आगरा, 10 मई। थाना किरावली ने तीन ऐसे चोरों को पकड़ा है, जो पेड़ों से तोतों के बच्चों को चुरा लेते थे और बड़े होने पर उन्हें बाजार में बेच देते थे। जिन तोतों के बच्चों को चोरों ने चुराया था, पुलिस ने चोरों से ही उन बच्चों को घोंसलों में रखवाया। चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
किरावली में आगरा-जयपुर मार्ग पर नानपुर गांव के पास पेड़ों पर तोते के बच्चों को गांव के ही कुछ युवक चुरा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने तोते पकड़ रहे तीन युवकों को मौके से पकड़ लिया। युवकों के पास से छह तोते के बच्चे मिले। पुलिस ने चोरों से ही बच्चों को उनके घोंसलों में वापस रखवाया। इस पूरी घटना की वीडियो बनाई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
थाना प्रभारी किरावली ने बताया कि पकड़े गए युवकों में पकड़े गए इरफान, इरफान और समीर तीनों पृथ्वीनाथ फाटक के पास आजमपाड़ा थाना शाहगंज के रहने वाले हैं।
वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत तोता को पालना या पिंजरे में कैद करना दंडनीय अपराध है। इसके लिए पच्चीस हजार रुपये जुर्माना या तीन साल तक जेल हो सकती है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments