Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 06 मई। सहायक आयकर आयुक्त पद से सेवानिवृत्त डा एसके अरेला को पिछले दिनों नई दिल्ली में अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी ने ऑनरेरी डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया।
होटल हयात सेंट्रिक में हुए समारोह में World Peace of United Nations University (WPUNU) ने लगभग 230 विद्वानों को ऑनरेरी डॉक्टरेट से सम्मानित किया। समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा ने डा एस के अरेला को डॉक्टर ऑफ लिटरेचर (डी. लिट.) से सम्मानित किया। डा अरेला डी. लिट. से सम्मानित होने वाले अकेले विद्वान थे। डा अरेला आधा दर्जन से अधिक विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन, पी एच डी, एल एल बी एवम कई विशेष योग्यता वाले डिप्लोमा हासिल कर चुके हैं। वर्तमान में वे वेदांत अध्ययन हेतु एक ग्रुप प्रज्ञान ब्रह्म नाम से चला रहे हैं।
_______________________________________
आगरा, 06 मई। सिकंदरा स्थित कैलाश मंदिर पर सोमवार को यमुना आरती स्थल पर आरती के बाद मतदान जागरूकता शपथ दिलाई गई।
श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी के महंत गौरव गिरी, सागर गिरी, डॉ मदन मोहन शर्मा ने लोगों को मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान मनोज गुप्ता, अर्चना गुप्ता, पंकज सिंह राठौर, विजय यादव, जय सिंह यादव, नकुल सारस्वत मौजूद रहे।
_______________________________________
आगरा, 06 मई। लायन्स क्लब आगरा आकाश द्वारा शीतल जल की प्याऊ जीवनी मंडी मार्केट, पार्किंग स्थल, पर लगाई गई। जिसका उद्घाटंन नेशनल चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने किया।
_______________________________________
आगरा, 06 मई। थाना मलपुरा के गांव भाड़ई में सोमवार की सुबह खूनी संघर्ष हो गया। आरोपियों ने अपने ही परिवार के लोगों को निशाना बनाया। सुबह जब दूसरे पक्ष के लोग खेती और काम पर गए हुए थे, तभी आरोपियों ने लाठी डंडे और धारदार हथियारों से लैस होकर हमला बोला। घर में सो रहे बुजुर्गों पर जानलेवा हमला कर दिया। महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया। खून से लथपथ घायलों को जिला अस्पताल में लाया गया।
पीड़ित परिवार से जुड़े धर्मेंद्र ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की है। परिवार के कुछ लोग खेत पर तो कुछ मंडी गए हुए थे। तभी पीछे से परिवार के ही लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया। धारदार हथियार से घर पर सो रहे बुजुर्गों और महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की गई। जो लोग बचाने के लिए आए, उन्हें भी नहीं बख्शा।
पीड़ित पक्ष के धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ समय से पहले आरोपी पक्ष के घर में एक युवक ने सुसाइड कर लिया था। बड़े भाई ने उसे बेरहमी से मारा पीटा था, जिससे क्षुब्ध होकर उसने सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से पहले जब वह लोगों से मिला तो कहने लगा कि सुबह मेरे लिए लकड़ी और कंडे का इंतजाम कर लेना। अगले दिन उसका शव फंदे पर लटका मिला। मृतक हम लोगों के नजदीक था, इसीलिए आरोपी यह इल्जाम लगा रहे हैं कि हमने उसके साथ मारपीट की और उसी की रंजिश निकाल रहे हैं। पीड़ित ने थाना मलपुरा में शिकायत दर्ज कराई है। मारपीट से पीड़ित पक्ष के भूरी सिंह, श्रीमती, बहादुर और जीतू को गंभीर चोटें आईं हैं।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments