दो साल की तनातनी के बाद हुई प्रधानाचार्या और अध्यापिका में मारपीट
आगरा, 06 मई। सिकंदरा क्षेत्र में सींगना स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्या और अध्यापिका के बीच हुई मारपीट एक दिन का विवाद न होकर करीब दो साल पुराना है।
प्रधानाचार्या शशि सिंह का कहना है कि वह वर्ष 2022 से स्कूल की दो अध्यापिकाओं के खिलाफ बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) से शिकायतें कर रही हैं। उनका आरोप है कि गुंजा चौधरी और मालती यादव दोनों कभी भी समय से स्कूल नहीं आती हैं। गुंजा ने पिछले साल दिसंबर में एक बच्चे को इतना मारा था कि वह बेहोश हो गया था। इसकी भी शिकायत बीएसए को की गई थी। इससे पहले भी वह कई बच्चों की भयंकर पिटाई चुकी है। एक लड़की ने तो स्कूल ही छोड़ दिया है।
शशि सिंह का आरोप है कि मालती वर्ष 2012 से स्कूल में नौकरी कर रही है। वही गुंजा को ज्वाइन कराने लाई थी। गुंजा को ज्वाइन न कराने पर भी स्कूल में हंगामा किया था। प्रधानाचार्या का आरोप है कि मालती यादव वर्ष 2021 से स्कूल ही नहीं आती हैं। गुंजा चौधरी भी खूब छुट्टियां करती हैं। शिकायत करने पर गाली-गलौज करती हैं।
स्कूल में प्रधानाचार्या सहित तीन अध्यापिकाएं हैं, जिनमें गुंजा और मालती भी हैं। विगत दो मई की घटना के बाद भी तीन मई को दोनों ने मेडिकल लीव ली। चार मई से दोनों बिना सूचना के अनुपस्थित हैं। इनकी क्लास में नौ में से दो या तीन बच्चे ही आते हैं। प्रधानाचार्या ने यह भी आरोप लगाया है कि क्लास में टीचर सोती है।
इस मामले में बीएसए जितेंद्र कुमार गोंड ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए नोटिस दिया है। प्रधानाचार्या और अध्यापिका की वेतन वृद्धि रोक दी है। साथ ही नोटिस देकर दोनों को नौ मई को अपना पक्ष रखने के लिए समग्र शिक्षा कार्यालय, अशोक नगर बुलाया है। इस मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी अछनेरा को सौंपी गई है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments