आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू, सुबह-सुबह लगीं कतारें

आगरा, 07 मई। जिले की दोनों लोकसभा सीटों आगरा (सुरक्षित) और फतेहपुर सीकरी के लिए मतदान आज मंगलवार की सुबह सात बजे से शुरू हो गया। इससे पहले सभी केंद्रों पर मॉक पोलिंग कराकर ईवीएम मशीनों की जांच की गई। दोनों सीटों के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें लग गईं। अनेक लोगों में पहला वोट डालने की होड़ देखी गई। 
आगरा लोकसभा सीट पर 11 और फतेहपुर सीकरी पर नौ प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। दोनों सीटों पर लगभग 38 लाख मतदाता हैं। आगरा लोकसभा में 20.72 लाख और फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में 17.98 लाख मतदाता हैं।
चुनावी दृष्टि से आगरा जिले को 59 जोन और 365 सेक्टर में बांटा गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पहले घेरे में पैरा मिलिट्री, दूसरे घेरे में पीएसी, तीसरे घेरे में पुलिस को तैनात किया गया है। दोनों क्षेत्रों में 63 जोनल मजिस्ट्रेट, 410 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। सुरक्षा बलों को मतदान स्थलों के 200 मीटर के दायरे में भीड़ एकत्रित नहीं होने देने के निर्देश दिए गए हैं।
____________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments