Agra News: खबरें आगरा की.....

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पांच मई को आगरा में
आगरा, 04 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को यहां आ रहे हैं। उनकी यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन को मुस्तैद कर दिया गया है। 
अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ट्रांजिट विजिट पर आगरा आ रहे हैं। यहां से उनका इटावा जाने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री दोपहर 1.35 बजे विशेष विमान से यहां वायुसेना के खेरिया हवाई अड्डे पर आयेंगे और 1.40 बजे हेलीकॉप्टर से इटावा के लिए रवाना हो जाएंगे। इटावा से ही वे अपने अगले पड़ाव की ओर रवाना हो जाएंगे।
____________________________________
मतदान के दौरान सुरक्षा प्रबंधों पर डीएम ने की बैठक
आगरा, 04 मई। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने कलक्ट्रेट सभागार में लोकसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु समीक्षा बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहें। जनपद में धारा 144 लागू है अतः किसी भी स्थान पर अनावश्यक भीड़ इकट्ठी न होने दें।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार आदर्श आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। जनपद में 35 केंद्रीय अर्ध सैनिक बल की कंपनियां जिनकी तैनाती सभी बूथों पर आवश्यकता अनुसार मतदेय स्थल/मतदान केंद्र पर की जाएगी  
____________________________________
आईटी सेल की बैठक में संभावनाओं पर मनन
आगरा, 04 मई। नेशनल चैंबर की शनिवार को हुई आईटी प्रकोष्ठ की बैठक में तय किया गया कि जिले में आईटी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को पत्र भेजे जायेंगे।
चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा कि प्रस्तावित ग्रेटर आगरा में आईटी सिटी बनाने के लिए चैम्बर आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से समन्वय कर  मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजेगा। बैठक में सचिन सारस्वत, मनीष अग्रवाल, मयंक मित्तल, मनोज गुप्ता, अम्बा प्रसाद गर्ग, विपुल अग्रवाल ने विचार व्यक्त किए।
____________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments