आगरा, फतेहपुरसीकरी समेत दस सीटों पर कल पांच मई की शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, मतदेय स्थलों में मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन, वायरलेस सेट ले जाने पर रोक
लखनऊ/आगरा, 04 मई। लोकसभा चुनावों के लिए तीसरे चरण में सात मई को होने वाले मतदान के लिए रविवार पांच मई को सायं छह बजे से प्रचार अभियान थम जाएगा। प्रदेश की दस लोकसभा सीटों पर सात मई को मतदान होना है। इनके आगरा जनपद की दोनों सीटें भी शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में जिन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सात मई को मतदान होना है, उसमें 8-सम्भल, 16-हाथरस (अ.जा.), 18-आगरा (अ.जा.), 19-फतेहपुर सीकरी, 20-फिरोजाबाद, 21-मैनपुरी, 22-एटा, 23-बदायूं, 24-ऑवला तथा 25-बरेली लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं। इन सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 100 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 के तहत निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान समाप्त होने से पूर्व के 48 घंटे की अवधि में अर्थात पांच मई को सायं छह बजे से सभी दस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार-प्रसार संबंधी समस्त गतिविधियों व अभियानों पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद निर्वाचन क्षेत्र में सभी राजनैतिक दलों के बाहरी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की मौजूदगी पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के दिन मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन, वायरलेस सेट आदि ले जाने पर रोक लगायी गयी है। पीठासीन अधिकारी अपने फोन को साइलेंट मोड में ले जा सकेंगे और आवश्यकता पड़ने व आपात स्थिति में केवल सेक्टर अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के साथ संचार के लिए उपयोग कर सकेंगे।
तृतीय चरण के 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र मुरादाबाद, सम्भल, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कासगंज, बदायूं तथा बरेली जनपद में आते हैं।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments