कलेक्ट्रेट के गेट पर गठबंधन प्रत्याशी सुरेश कर्दम के खिलाफ नारेबाजी, काला कपड़ा लहराया
आगरा, 18 अप्रैल। लोकसभा चुनावों में आगरा सुरक्षित सीट से सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी सुरेश चंद्र कर्दम का कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय के बाहर एक व्यक्ति ने काला कपड़ा दिखाकर विरोध किया। विरोध करने वाला व्यक्ति खुद को सुरेश कर्दम का सगा भाई बता रहा था।
सुरेश कर्दम गुरुवार को अपना नामांकन पत्र जमा करने यहां पहुंचे थे। उनके साथ सपा महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार भी थे। नामांकन करने के बाद कलेक्ट्रेट से बाहर निकलते समय एक व्यक्ति अपने हाथ में काला कपड़ा लेकर पहुंचा और उसने सुरेश कर्दम मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। वाजिद निसार और अन्य कार्यकर्ताओं ने उस व्यक्ति को रोकने की कोशिश भी की।
इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें व्यक्ति काला कपड़ा लहराता हुआ दिखाई दे रहा है। सुरेश कर्दम उस व्यक्ति को देखकर हंस रहे हैं। काला कपड़ा लहराते हुए नारे लगाकर वह व्यक्ति पुलिस के आते ही वहां से चला गया।
विरोध के बाद सपा महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने सुरक्षा पर सवाल खड़े किए। उनका कहना है कि इतने फोर्स के बाद भी कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर कोई व्यक्ति काला कपड़ा लेकर कैसे पहुंच सकता है। पुलिस ने उसे गेट तक आने की अनुमति कैसे दी, जबकि लोगों को गेट तक भी नहीं पहुंचने दिया जा रहा है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments