दो महीने से ड्यूटी नहीं कर रहे आगरा कालेज के दो शिक्षक, प्राचार्य ने दी कार्रवाई की चेतावनी
आगरा, 18 अप्रैल। आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सी के गौतम द्वारा महाविद्यालय में अभी का दो माह से अधिक समय से अनुपस्थित चल रहे दो शिक्षकों को नोटिस जारी करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।
प्राचार्य प्रो. सी के गौतम ने भौतिक विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आनंद पांडेय एवं डॉ० राहुल मिश्रा, सहायक प्रोफेसर, बी.सी.ए. पाठ्यक्रम को नोटिस जारी करते हुए कहा कि वह दोनों कॉलेज से विगत 13 फरवरी से अनुपस्थित चल रहे हैं और बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद भी महाविद्यालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। उनके आवास पर कोई नोटिस को नहीं ले रहा है, जिस कारण नोटिस उनकी आवास पर चस्पा कर दिए गए हैं। साथ ही कॉलेज में उन्होंने अपना कोई भी मोबाइल फोन नंबर नहीं दे रखा, जिससे उनसे संपर्क किया जा सके। उनके अनुपस्थित रहने से छात्र-छात्राओं के शिक्षण कार्य का नुकसान हो रहा है।
डा गौरव कौशिक द्वारा दी गई एक अन्य सूचना के अनुसार, प्राचार्य प्रोफेसर सी के गौतम द्वारा सत्र 2023-24 एलएलएम प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु फॉर्म भरने की आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित कर दी गई है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments