Agra News: खबरें आगरा की.....

चुनावी जागरूकता वाली शॉर्ट फिल्म, रियल वोटर एप और वीडियो गीत रिलीज 
आगरा, 18 अप्रैल। ह्यूमन ड्यूटीज फाउंडेशन ने गुरुवार को सचदेवा मिलेनियम स्कूल के हॉल में चुनावी जागरूकता वाली शॉर्ट फिल्म, रियल वोटर एप और वीडियो गीत रिलीज किया। फ़िल्म एवं गीत का कॉन्सेप्ट फाउंडेशन के राजेन्द्र सचदेवा का है, गीत संजय दुबे ने लिखा है, गीत के निर्देशक एवं फ़िल्म के लेखक निर्देशक सूरज तिवारी हैं।
स्वीप टीम की ओर से आए अधिकारियों ने स्कूल में स्लोगन प्रतियोगिता, रंगोली एवं पोस्टर प्रतिगोगिता के बच्चों को सर्टिफिकेट वितरित किए एवं सवाल - जबाब के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। स्वीप की टीम में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्राचार्य डायट डॉ इंद्रप्रकाश सोलंकी, सहप्रभारी अधिकारी स्वीप तथा रत्नमुनि जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अनिल वसिष्ठ, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अजय यादव थे।
______________________________________
संगठन का महत्व समझाया
आगरा, 18 अप्रैल। मारुति इस्टेट में गुरुवार को संस्कार भारती के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख एवम संस्कार भारती के अखिल भारतीय मार्गदर्शक स्वांत रंजन ने संगठन का महत्व समझाया।
कार्यक्रम में बांकेलाल गौड़, संजय अग्रवाल,  राज बहादुर सिंह राज, नन्द नन्दन गर्ग, आशीष अग्रवाल, डा मनोज पचौरी, आर्किटेक्ट राजीव द्विवेदी, राम अवतार यादव आदि मौजूद रहे।
______________________________________
अण्डर 19 क्रिकेट ट्रॉयल में 143 ने लिया भाग
आगरा, 18 अप्रैल। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष सुनील जोशन की सूचनानुसार उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन के वर्ष 2024-25 के लिए अण्डर 19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों का ट्रायल गुरुवार को संपन्न हुआ। आगरा एवं हाथरस के 143 बच्चों ने ट्रायल में भाग लिया। 
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा ट्रायल लेने के लिए चयनकर्ता सुरेंद्र चौहान को भेजा गया। चौहान के सामने खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट टैलेंट का प्रदर्शन किया। कल से तीन टीमें बनाकर ट्रायल मैच शुरू होंगे।
______________________________________
कंप्यूटर मार्केट में लगाया गया भंडारा
आगरा, 18 अप्रैल। संजय प्लेस कंप्यूटर मार्केट 37 ब्लॉक में बुधवार को माता रानी का विशाल भंडारा का आयोजन हुआ। भंडारा शुरू होने से पहले भव्य आरती हुई, तत्पश्चात भंडारा जो दोपहर एक बजे से सायं छह बजे तक चला। भंडारे में प्रमुख रूप से आर एस सेंगर, देवेंद्र सिंह, धर्मेंद्र परमार, चतुर्भुज तिवारी, दीपक यादव, अरविंद, देवेंद्र, धर्मेंद्र परमार,  जितेंद्र,  सुमित, विशाल, जय सिंह, लोकेश, मदन, मनीष आदि उपस्थित रहे।
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments