चौ. उदयभान का नाती फरार, मुकदमा दर्ज, युवती और उसके पिता पर कार चढ़ाने का किया था प्रयास
आगरा, 16 अप्रैल। प्रदेश की भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री और फतेहपुर सीकरी से पूर्व विधायक चौधरी उदयभान सिंह के नाती दिव्यांश चौधरी के फरार हो जाने की जानकारी मिली है। थाना शाहगंज में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने पीड़ित पिता-पुत्री को अभियुक्त की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
आरोप है कि दिव्यांश चौधरी ने सोमवार रात करीब 10 बजे एक युवती और उसके पिता पर कार चढ़ा दी। गनीमत रही कि दोनों बच गए। भीड़ जुटती देख आरोपी युवक कार लेकर चला गया। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने जाम लगा दिया। दो घंटे बाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तो लोगों ने रास्ता खोला।
शाहगंज क्षेत्र के रहने वाले पिता-पुत्री सोमवार की रात्रि हुई घटना के बाद से दहशत में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री के नाती के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी तो दूर थाने तक नहीं बुलाया। इस वजह से उसका दुस्साहस बढ़ गया। वह लगातार परिवार को धमकी दे रहा है।
युवती के पिता ने बताया कि चार साल पहले बेटी पढ़ाई करती थी। तब दिव्यांश भी उसके साथ पढ़ाई कर रहा था। दोनों में बातचीत होने लगी। आरोपी ने इसका गलत मतलब निकाल लिया। शादी की कहने लगा। बेटी ने मना कर दिया। वह नौकरी करने लगी। छह महीने से दिव्यांश परिवार को परेशान कर रहा है। घर के चक्कर काटता रहता है। जान से मारने की धमकी दे रहा है। कभी पत्नी, कभी बेटे को धमकाता है। रास्ता रोक लेता है। लखनऊ में भी बेटी के फ्लैट में घुसने का प्रयास किया। तब पुलिस काे माफीनामा लिखकर दिया। उसके बाद भी नहीं मान रहा है।
युवती के पिता ने आरोप लगाया कि पुलिस से कई बार शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। मगर, पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पूर्व मंत्री की वजह से सुनवाई नहीं हो रही है। दस बार शिकायती पत्र दिए जा चुके हैं।
युवती के पिता कारोबारी हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार रात लखनऊ से आई बेटी को लेने रेलवे स्टेशन गए थे। घर के गेट पर गाड़ी खड़ी कर बेटी कार से बाहर निकली। इसी दौरान वहां पहुंचे दिव्यांश चौधरी ने उस पर कार चढ़ा दी, लेकिन वह बच गई। बेटी को बचाने के लिए वह कार से बाहर निकले तो उन्हें भी कार से टक्कर मार दी। वह जमीन पर गिर गए। उन पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। आरोपी की कार का वीडियो बनाने को मोबाइल फोन निकाला तो वह कार लेकर चला गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया।
कारोबारी ने पुलिस को बताया कि दिव्यांश चौधरी उसके साथियों ने विगत 24 फरवरी को उनका रास्ता रोक मारपीट और जान से मारने की धमकी दी थी। इसका शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया। एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि कारोबारी की तहरीर मिलने पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments