खबरें चुनाव क्षेत्र की.......

चैंबर अध्यक्ष ने उठाई आईटी हब की मांग
आगरा, 16 अप्रैल। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने मंगलवार को खबरिया चैनल आजतक की चुनावी चर्चा में भाग लेते हुए जिले में आईटी हब बनाने की मांग रखी।
गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं लेकिन आगरा पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले से हर साल करीब बीस हजार युवा पढ़ लिख कर रोजगार की तलाश में दूसरे शहरों की तरफ जा रहा है। इस ब्रेन ड्रेन को रोकने के लिए शहर को आईटी हब के रूप में विकसित करना आवश्यक है।
आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप के साथ हुई इस चुनावी चर्चा में शहर के होटल व्यवसाई, अधिवक्तागण और अन्य क्षेत्रों के लोग शामिल रहे।
______________________________________
चाहर के समर्थन में शमसाबाद में हुई विजय संकल्प सभा
आगरा, 16 अप्रैल। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत फतेहाबाद विधानसभा के शमसाबाद स्थित कमला पैलेस में  शमसाबाद में वरिष्ठ चिकित्सक एवम पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय लोकदल, निषाद पार्टी द्वारा समर्थित भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में विजय संकल्प सभा का आयोजन किया।
सभा को जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, विधायक छोटेलाल वर्मा, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रदीप भाटी और सांसद प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने संबोधित किया।
सांसद प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने कहा कि बीते पांच साल में उन्होंने संसदीय क्षेत्र के विकास हेतु लखनऊ से लेकर दिल्ली तक लंबी भागदौड़ की है। सींगना में आलू अनुसंधान केंद्र, लोकसभा क्षेत्र में हर घर नल योजना, रोहता में पॉलिटेक्निक कॉलेज, कौरई में अटल श्रमिक आवासीय विद्यालय, किरावली में आईटीआई कॉलेज सहित अनेकों महत्वपूर्ण कार्य हैं, जिनको पूरा कराने हेतु रात दिन एक कर दिया। 
सभा में जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर, शिशुपाल धाकरे, जितेंद्र जादौन, संदीप गुप्ता, सोनू रघुवंशी, मयंक जादौन, नितिन गुप्ता, पप्पू राजावत, पंकज शर्मा, योगेश चौहान, हरिओम रघुवंशी, डॉ रघुवीर सिंह, देवीकीनंदन जादौन, मुनेंद्र रघुवंशी, रानू तोमर, मोनू तोमर, सोनपाल, राहुल धाकरे, सोमवीर तोमर, वीरेंद्र सिंह, विवेक भाटी, राजू लवानिया, राजीव जैन आदि मौजूद रहे।
_______________________________________
राजकुमार चाहर 18 को करेंगे नामांकन
आगरा 16 अप्रैल। फतेहपुर सीकरी लोकसभा के रालोद, निषाद पार्टी द्वारा समर्थित भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर 18 अप्रैल को सुबह 10 बजे प्रतापपुरा चौराहे से कलेक्ट्रेट जुलूस के साथ पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, भाजपा के सभी विधायक, पदाधिकारी भी होंगे।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments