Agra News: खबरें आगरा की...

एमएसएमई सेक्टर को टोटल क्वालिटी मैंनेजमेंट अपनाना होगा
आगरा, 16 अप्रैल। इंटरनेशनल मैनेजमेंट एंड मोटिवेशनल स्पीकर  डाॅ. राजीव पुरी ने मंगलवार को यहां उद्यमियों से कहा कि यदि एमएसएमई सेक्टर को बड़ा बनाना है तो टोटल क्वालिटी मैंनेजमेंट को अपनाना होगा। इसके लिए काॅस्ट कटिंग, जीरो डिफेक्ट (जीरो रिजेक्शन) एवं बेहतर गुणवत्ता बनानी होगी। 
डा पुरी जीवनी मंडी स्थित नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के भवन में सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एमएसएमई सेक्टर का महत्व, चुनौतियां एवं उन चुनौतियों का सामना करने के बारे में जानकारी दी। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता चैम्बर अध्यक्ष अतुल गुप्ता एवं संचालन उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप वार्ष्णेय, भुवेश अग्रवाल, अशोक गोयल समेत अनेक सदस्य मुख्य रुप से उपस्थित थे।
________________________________________
विशाल और कृतिका का भी आईएएस में चयन
आगरा, 16 अप्रैल। संघ लोक सेवा आयोग के सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन मेन्स में शहर के विशाल दुबे की भी 296वीं और कृतिका भारद्वाज की 370 वीं रैंक आई है। 
विशाल दुबे ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी में अपना परचम लहरा दिया। विशाल दुबे मूलतः फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं। उनके पिता संजय दुबे पुलिस में हैड कांस्टेबल हैं। कानपुर में तैनात हैं। विशाल ने ग्रेजुएशन सेंट जोंस कॉलेज से किया है। वर्तमान में वह राजनीतिक विज्ञान से एमए कर रहे हैं। विशाल ने तीन साल पहले यूपीएससी के पढ़ाई के लिए आगरा संकल्प आईएएस संस्थान का रुख किया था। 
शहर की ही कृतिका भारद्वाज की 370 वीं रैंक आई है। उनका यह तीसरा प्रयास था।
________________________________________
महाराणा प्रताप जयंती समिति ने बनाए पदाधिकारी
आगरा। महाराणा प्रताप जयंती आयोजन समिति, राजपुर चुंगी के बैनर तले होटल ग्रांड फादर में बैठक आयोजित की गई। धनवीर सिंह तोमर की अध्यक्षता में हुई बैठक में पदाधिकारियों के नाम तय करके जयंती के लिए विभिन्न जिम्मेदारियाँ बाँटी गईं। हरिशंकर जसावत को आयोजन समिति का अध्यक्ष, अशोक भदौरिया को संयोजक, पृथ्वी पाल सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष, मुकेश राजावत को महामंत्री, राकेश सिकरवार को कोषाध्यक्ष और आरएस गहलौत को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। 
________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments